रांची: गर्ल्स फुटबॉल वर्ल्ड कप कैंप में भारतीय फुटबॉल कैंप में झारखंड के 12 चयनित खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण रांची में दिया जाएगा. गोवा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ी प्रशिक्षित होंगे और बेहतर करने वाले खिलाड़ियों को भारतीय फुटबॉल टीम में जगह मिलेगी, लेकिन उससे पहले झारखंड सरकार की ओर से अपने 12 बेहतरीन खिलाड़ियों को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से झारखंड में वर्ल्ड लेवल का प्रशिक्षण देने की तैयारी चल रही है.
रांची में दिया जाएगा विशेष प्रशिक्षण
इन खिलाड़ियों को बेहतर से बेहतर प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से झारखंड सरकार राजधानी रांची में ही अपने खेल इंफ्रास्ट्रक्चर का उपयोग करते हुए इनके लिए कैंप का आयोजन करने जा रही है. इसे लेकर खेल विभाग की ओर से योजना तैयार कर ली गई है. रांची के मोरहाबादी स्थित अंतरराष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल स्टेडियम में और खेल गांव स्थित मुख्य फुटबॉल स्टेडियम में भी इन खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने को लेकर प्लान तैयार किया गया है. सभी खिलाड़ियों को राजधानी रांची के ही प्रशिक्षण केंद्र में रखा जाएगा और उनके लिए डाइट के साथ-साथ सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी भारतीय फुटबॉल टीम में शामिल हो और अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सके.
इसे भी पढे़ं:-छठी JPSC के अभ्यर्थियों की नियुक्ति पर रोक लगाने से हाई कोर्ट का इनकार, राज्य सरकार से मांगा जवाब
संभावित 35 में से 12 खिलाड़ी झारखंड की
गौरतलब है की भारतीय फुटबॉल कैंप के लिए संभावित 35 खिलाड़ियों में झारखंड की 12 खिलाड़ी हैं. झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स सोसाइटी की ओर से प्रशिक्षण की व्यवस्था की जा रही है. सभी वेल ट्रेंड प्रशिक्षक इन्हें प्रशिक्षित करेंगे. मेगा स्पोर्ट्स कंपलेक्स में इनके लिए ट्रेनिंग, रहने और खाने की व्यवस्था की जाएगी. मोराबादी स्थित फुटबॉल स्टेडियम में भी व्यवस्था होगी.
ये हैं चयनीत 12 खिलाड़ी
1.नीलम तिर्की
2.सोनी मुंडा
3.अनिता कुमारी
4.अंजलि मुंडा
5.सुधा अंकिता तिर्की
6.पूर्णिमा कुमारी
7.अमीषा बाखला
8.सुमति कुमारी
9.सुनीता मुंडा
10.नीतू लिंडा
11.सेलिना कुमारी
12.अष्टम उरांव