झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राजधानी के आसपास क्षेत्रों में तेज हवा और मेघ गर्जन के साथ हुई जोरदार बारिश

राजधानी के आसपास क्षेत्रों में दो- तीन दिनों से तेज हवा और मेघ गर्जन के साथ जोरदार बारिश हुई. किसानों को इस बारिश से काफी नुकसान होने की आशंका है.

jharkhand people get relief from heat waves due to heavy rains
राजधानी में हुई जोरदार बारिश

By

Published : Apr 29, 2020, 4:26 PM IST

रांची: राजधानी के आसपास के कई इलाकों में दोपहर के बाद तेज हवा के साथ जोरदार बारिश हुई है. मौसम में अचानक हुए बदलाव के कारण आसमान में काले बादल छा गए और तेज हवा के मेघ गर्जन के साथ जोरों की बारिश हुई.

राजधानी में हुई जोरदार बारिश

मौसम विभाग के पूर्णामान अनुसार गुमला, लोहरदगा, लातेहार, रामगढ़, हजारीबाग गढ़वा और रांची के उत्तर भागों में कुछ स्थानों पर अगले दो-तीन घंटे तक मध्यम दर्जे का मेघ गर्जन होने की संभावना है. इन जिलों के कुछ स्थानों पर आंधी और वज्रपात की आशंका जताई गई है.

ये भी पढ़ें- साहिबगंज से राहत भरी खबर, 127 संदिग्ध कोरोना मरीज की जांच रिपोर्ट नेगेटिव

मौसम में बदलाव के कारण लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. वहीं, दूसरी तरफ बेमौसम बारिश किसानों के लिए मुसीबत बन गई है. लॉकडाउन की वजह से उनके फसलों का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है, तो दूसरी तरफ लगातार दो-तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण खेतों में ही किसानों के फसल खराब हो रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details