रांची: झारखंड में तीसरी बार हो रहे पंचायत चुनाव के पहले चरण में शनिवार 14 मई को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान होगा. झारखंड राज्य निर्वाचन आयोग (Jharkhand State Election Commission) की ओर से शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान कराने की सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. कल यानी 14 मई को कोडरमा, जामताड़ा और खूंटी जिले को छोड़कर राज्य के 21 जिलों में 14079 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा. मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टी रवाना हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें:Jharkhand Panchayat Election: दुमका में पहले चरण के मतदान की तैयारियां पूरी, 14 मई को होगा चुनाव
निर्वाचनकर्मियों में उत्साह: चिलचिलाती गर्मी के बीच सिर पर बैलेट बॉक्स लेकर सुदूरवर्ती इलाकों में चुनाव कराने निकले इन निर्वाचनकर्मियों का उत्साह देखते ही बन रहा है. मोरहाबादी मैदान से शुक्रवार को कोई राहे, कोई सोनाहातू तो कोई तमाड़ के लिए पंचायत चुनाव कराने निकला. मतदान के सभी कागजात लेकर प्रिजाइडिंग ऑफिसर के साथ पोलिंग कराने निकले इन निर्वाचनकर्मियों को खुशी इस बात की है कि वे गांव की सरकार बनाने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं.
मतदान का शेड्यूल:बैलेट पेपर के जरिये सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा. पहले चरण के मतदान के लिए आज शाम तक पोलिंग पार्टी को क्लस्टर पर पहुंचेंगे. उसके बाद कल सुबह वे मतदान केंद्रों पर जाएंगे. संवेदनशील इलाकों में गुरुवार को ही पोलिंग पार्टी क्लस्टर तक पहुंच गई. आयोग ने संवेदनशील इलाकों में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए जिला, राज्य और होमगार्ड की तैनाती करने का निर्णय लिया है. जरूरत पड़ने पर केन्द्रीय बलों को भी लगाया जाएगा.
संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष चौकसी: पहले चरण के 14079 बूथों में से 2925 बूथ सामान्य, 5704 बूथ संवेदनशील और 5450 बूथ अतिसंवेदनशील चिन्हित किए गए हैं जो 8842 भवनों में स्थित हैं. संवेदनशील क्षेत्रों में जिला प्रशासन की ओर से विशेष चौकसी बरती जाएगी. रांची जिले में पहले चरण में चार प्रखंड बुंडू, राहे, सोनाहातू और तमाड़ में चुनाव होगा. मोरहाबादी मैदान स्थित फुटबॉल स्टेडियम से निर्वाचनकर्मियों को रवाना करते हुए डीसी छवि रंजन और एसएसपी सुरेंद्र झा ने शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान कराने के लिए सारी तैयारी पूरी होने का दावा किया है.
14 मई को 16757 पदों के लिए होगा मतदान: पहले चरण में 14 मई को कुल 16757 पदों के लिए मतदान होगा, जिसमें जिला परिषद सदस्य के 146, पंचायत समिति सदस्य के 1405, ग्राम पंचायत मुखिया के 1127, ग्राम पंचायत सदस्य के 14079 पद शामिल हैं. कैटेगरी के अनुसार सीटों को देखें तो पहले चरण में जिला परिषद सदस्य के 146 पदों में अनुसूचित जाति के 15, अनुसूचित जनजाति के 60 और अनारक्षित के 71 पद शामिल हैं. पहले चरण के चुनाव में महिलाओं के लिए 85 सीट आरक्षित हैं, जो कुल पद का 58.22% है. गौरतलब है कि महिलाओं के लिए 50 फीसदी सीट कोटिवार आरक्षित हैं.