रांची: लातेहार में हुई माॅब लिंचिंग की घटना को लेकर के झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने कहा कि झारखंड में कानून का राज समाप्त हो गया है. लोगों भीतर कानून का डर नहीं रह गया है. ईटीवी भारत की खबर को पढ़ने के बाद उन्होंने ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राजनीतिक दल किसी भी घटना को लेकर दोहरा मापदंड रखते हैं.
ईटीवी भारत की खबर को लेकर ट्वीट के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया देते हुए रघुवर दास ने कहा झारखंड में कानून नाम की चीज नहीं रह गई है. वहीं माॅब लिंचिंग के मामले में झारखंड पूरे देश में सबसे आगे है. कानून का डर लोगों के भीतर नहीं है. अपने ट्वीट में रघुवर दास ने लिखा है कि हमारे समय में एक तथाकथित मॉब लिंचिंग की घटना हुई थी. इस घटना को लेकर कुछ राजनीतिक दलों ने इसे पूरे देश स्तर पर उठाया था. रघुवर दास ने कहा है कि आज वहीं लोग नए इकोसिस्टम में चुप्पी लगाकर बैठे हैं. झारखंड में राजनीतिक दल भी अब दोहरा मापदंड अपनाने लगे हैं.