झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कुख्यात अपराधी अनिल शर्मा की पत्नी ने लगाई गुहार, जेल आईजी पर बेहतर इलाज नहीं करवाने का लगाया आरोप

रांची के रिम्स में इलाज करा रहे कुख्यात अपराधी अनिल शर्मा को बेहतर इलाज के लिए किसी उच्च स्वास्थ्य संस्थान नहीं ले जाने पर अनिल शर्मा की पत्नी ने एक पत्र जारी किया है. अनिल शर्मा की पत्नी ने बताया कि रिम्स के द्वारा एक महीने पहले ही उनके पति को बेहतर इलाज के लिए रेफर करने की अनुशंसा कर दी गई है, लेकिन जेल प्रशासन अनिल शर्मा को इलाज के लिए एम्स नहीं भेज रहा है. ऐसे में उनके पति के साथ कुछ भी होने पर उसकी जिम्मेदारी जेल प्रबंधन की होगी.

Anil Sharma referred from RIMS
Anil Sharma referred from RIMS

By

Published : Jun 19, 2023, 6:58 AM IST

Updated : Jun 19, 2023, 8:57 AM IST

रांची: कुख्यात अपराधी अनिल शर्मा की पत्नी ने हजारीबाग जेल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए पत्र जारी किया है. पत्र में अनिल शर्मा की पत्नी ने कहा है कि रिम्स के डॉक्टरों ने उनके पति का इलाज दिल्ली के एम्स में कराने की अनुशंसा एक महीने पहले ही कर दी है, बावजूद इसके जेल प्रबंधन उन्हें एम्स नहीं ले जा रहा है. ऐसे में उनके पति के जान का खतरा बढ़ गया है.

यह भी पढ़ें:Ranchi News: अपराधी अनिल शर्मा को रिम्स शिफ्ट किए जाने के बाद पुलिस सतर्क, रिम्स में चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवान तैनात

कुख्यात अपराधी अनिल शर्मा को बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स से किसी उच्च स्वास्थ्य संस्थान ले जाने के लिए रिम्स प्रबंधन ने जेल अधीक्षक को 15 मई को ही अपनी अनुशंसा भेज दी है. झारखंड के बड़े अपराधियों में शुमार बंदी अनिल शर्मा रिम्स में इलाजरत है. अनिल शर्मा को सीने में दर्द की शिकायत के बाद हजारीबाग जेल से रिम्स लाया गया था. पत्नी के मुताबिक, अनिल शर्मा को हार्ट अटैक आया था. जिसकी जांच रिम्स में 10 डॉक्टरों की बोर्ड कर रही थी. बोर्ड ने पाया कि अनिल शर्मा के हार्ट में 85 से 90 फीसदी ब्लॉकेज है. जिसके लिए तुरंत ऑपरेशन करना पड़ेगा. इसी के लिए रिम्स ने बेहतर इलाज के लिए एम्स भेजने की अनुशंसा की है.

लेकिन, पत्नी का आरोप है कि एक महीने बाद भी जेल आईजी द्वारा उनके पति को इलाज के लिए दिल्ली ले जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. ऐसे में अगर उनके पति को कुछ भी होता है, तो इसकी जिम्मेदारी जेल प्रशासन की होगी.

रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती है अनिल शर्मा: बता दें कि अनिल शर्मा फिलहाल रिम्स में इलाजरत है. रिम्स में भर्ती करने से पहले पुलिस की टीम और रिम्स प्रबंधन की तरफ से सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई थी, ताकि झारखंड का कुख्यात अपराधी पुलिस की गिरफ्त से फरार ना हो सके. अनिल शर्मा को रिम्स के पेइंग वार्ड में रखा गया है, जहां पुलिस की कड़ी निगरानी बनी हुई है. गौरतलब है कि अनिल शर्मा पहले भी पुलिस को चकमा देकर इलाज का बहाना कर अस्पताल से फरार हो चुका है. ऐसे में अनिल शर्मा को इलाज के लिए झारखंड से बाहर ले जाने से पहले पुलिस प्रशासन और जेल प्रबंधन को सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करना पड़ेगा.

Last Updated : Jun 19, 2023, 8:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details