- आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आज आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक होगी. जिसमें स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को लेकर चर्चा की जाएगी. साथ ही इस बैठक में सीएम हेमंत प्रदेश में कोरोना के संक्रमण की समीक्षा करेंगे. जिसके बाद मौजूदा हालात की समीक्षा करते हुए अनलॉक में ज्यादा छूट देने की घोषणा हो सकती है.
- असिस्टेंट रजिस्ट्रार और परीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति मामले पर सुनवाई
विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट रजिस्ट्रार और परीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति मामले पर आज झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. जस्टिस डॉ एस.एन पाठक की अदालत में सुनवाई के लिए याचिका को सूचीबद्ध किया गया है.
- धनबाद में 18+ के लोगों का टीकाकरण
वैक्सीन की कमी के बीच आज धनबाद के पांच जगहों पर 18 से 44 वर्ष के बीच के लाभुकों को टीका लगाया जाएगा. इसके लिए पांच जगह पर टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने इसको लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली है.
- पलामू में वैक्सीनेशन का स्पेशल ड्राइव
पलामू के 12 प्रखंड के 42 पंचायतों में आज से वैक्सीनेशन का स्पेशल ड्राइव शुरू होगा. अब तक मात्र 42 प्रतिशत ही 45 वर्ष से अधिक लोगो का वैक्सीनेशन हुआ है.
- महाराष्ट्र CM पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे दिल्ली में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. इस दौरान मराठा आरक्षण के संदर्भ में चर्चा होगी.
- परमवीर सिंह-अनिल देशमुख मामले की बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई