झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

3 मार्च की बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर - RANCHI NEWS TODAY

विधानसभा में बजट पेश करेगी हेमंत सरकार. राज्यपाल को बजट की कॉपी शौंपेंगे वित मंत्री. छात्रवृत्ति के लिए बड़ी राशि की प्रावधान की संभावना. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई.

JHARKHAND NEWS TODAY OF 3 MARCH
3 मार्च की बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर

By

Published : Mar 3, 2021, 7:02 AM IST

Updated : Mar 3, 2021, 7:15 AM IST

  • विधानसभा में बजट पेश करेगी हेमंत सरकार

झारखंड विधानसभा में 3 मार्च को बजट पेश किया जाएगा. बजट सत्र में कुल 16 कार्य दिवस तय किए गए हैं. JPSC के मामले में परीक्षार्थियों के लिए राज्य सरकार ने उम्र सीमा में राहत दी है. राज्य सरकार ने 1 अगस्त 2016 कट ऑफ डेट तय किया है. परीक्षार्थियों को उम्र सीमा में 4 साल 7 महीने की छूट दी गई है.

3 मार्च की बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर
  • राज्यपाल को बजट की कॉपी सौंपेंगे वित मंत्री

झारखंड विधानसभा में 3 मार्च को बजट पेश किया जाएगा. इसके पहले वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव सुबह 9 बजे राजभवन जाकर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को बजट की कॉपी शौंपेगे. इसके बाद विधानसभा के लिए रवाना होंगे.

  • 12 बजे पेश होगा बजट

वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव 3 मार्च को 12 बजे बजट पेश करेंगे. ऐसे में पूरे राज्य की जनता की नजर सरकार पर टिकी है.

  • छात्रवृत्ति के लिए बड़ी राशि की प्रावधान की संभावना

झारखंड सरकार द्वारा तीन मार्च को विधानसभा में प्रस्तुत किए जाने वाले बजट में आदिवासियों के सशक्तिकरण और उनके उत्थान पर विशेष जोर दिए जाने की संभावना है. राज्य सरकार लगातार इसकी तैयारी भी कर रही थी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी लगातार आदिवासियों के विकास के लिए योजनाएं चलाए जाने की बात कहते रहे हैं. इसलिए, आदिवासियों को छात्रवृत्ति के लिए बड़ी राशि के प्रावधान बजट में हो सकते हैं.

  • मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में चल रहे मुकदमे की सुनवाई के लिए अदालत ने 3 मार्च की तारीख मुकर्रर की है. 18 फरवरी को हुई सुनवाई के दौरान पुलिस ने सीलबंद क्लोजर रिपोर्ट दायर किया है.

  • संगीत शिक्षक मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई

संगीत शिक्षक मामले में दायर याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में 3 मार्च को सुनवाई होगी. चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन और जस्टिस एसएन प्रसाद की अदालत में सुनवाई के लिए याचिका को सूचीबद्ध किया गया है.

  • टाटा स्टील में मनाया जाएगा संस्थापक दिवस

3 मार्च को टाटा स्टील संस्थापक दिवस मनाएगी. यह आयोजन टाटा स्टील के संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी की 182वीं जयंती के अवसर पर की जाएगी. इसे लेकर टाटा स्टील के उपाध्यक्ष ने बताया कि कोविड-19 के कारण इस साल विदेशी मेहमान नहीं आएंगे.

  • केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पहुंचेंगे रांची

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज विशेष विमान से दोपहर 2:00 बजे रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे. रांची पहुंचने के बाद 2 बजकर 10 मिनट पर हेलीकॉप्टर से पश्चिम बंगाल के पुरुलिया स्थित झालदा के लिए रवाना हो जाएंगे.

  • गौतम नवलक्खा की जमानत याचिका पर SC में सुनवाई

पुणे पुलिस ने भीमा कोरेगांव में कथित तौर पर हिंसा भड़काने के केस में गौतम नवलक्खा को गिरफ्तार किया गया था. इसकी जमानत के लिए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. गौतम नवलक्खा की जमानत याचिका पर 3 मार्च को सुनवाई होगी.

  • विश्व वन्यजीव दिवस आज

विश्व स्तर पर हर साल 3 मार्च को पृथ्वी पर मौजूद वन्य जीवों और वनस्पतियों की सुंदरता और विविधता के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए विश्व वन्यजीव दिवस मनाया जाता है। विश्व वन्यजीव दिवस का उद्देश्य वैश्विक स्तर पर वन्यजीवों के संरक्षण की दिशा में जागरूकता, सहयोग और समन्वय स्थापित करना है।

Last Updated : Mar 3, 2021, 7:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details