- विधानसभा में बजट पेश करेगी हेमंत सरकार
झारखंड विधानसभा में 3 मार्च को बजट पेश किया जाएगा. बजट सत्र में कुल 16 कार्य दिवस तय किए गए हैं. JPSC के मामले में परीक्षार्थियों के लिए राज्य सरकार ने उम्र सीमा में राहत दी है. राज्य सरकार ने 1 अगस्त 2016 कट ऑफ डेट तय किया है. परीक्षार्थियों को उम्र सीमा में 4 साल 7 महीने की छूट दी गई है.
- राज्यपाल को बजट की कॉपी सौंपेंगे वित मंत्री
झारखंड विधानसभा में 3 मार्च को बजट पेश किया जाएगा. इसके पहले वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव सुबह 9 बजे राजभवन जाकर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को बजट की कॉपी शौंपेगे. इसके बाद विधानसभा के लिए रवाना होंगे.
- 12 बजे पेश होगा बजट
वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव 3 मार्च को 12 बजे बजट पेश करेंगे. ऐसे में पूरे राज्य की जनता की नजर सरकार पर टिकी है.
- छात्रवृत्ति के लिए बड़ी राशि की प्रावधान की संभावना
झारखंड सरकार द्वारा तीन मार्च को विधानसभा में प्रस्तुत किए जाने वाले बजट में आदिवासियों के सशक्तिकरण और उनके उत्थान पर विशेष जोर दिए जाने की संभावना है. राज्य सरकार लगातार इसकी तैयारी भी कर रही थी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी लगातार आदिवासियों के विकास के लिए योजनाएं चलाए जाने की बात कहते रहे हैं. इसलिए, आदिवासियों को छात्रवृत्ति के लिए बड़ी राशि के प्रावधान बजट में हो सकते हैं.
- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में चल रहे मुकदमे की सुनवाई के लिए अदालत ने 3 मार्च की तारीख मुकर्रर की है. 18 फरवरी को हुई सुनवाई के दौरान पुलिस ने सीलबंद क्लोजर रिपोर्ट दायर किया है.
- संगीत शिक्षक मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई