झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

29 अगस्त की बड़ी खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी नजर - 29 अगस्त की बड़ी खबरें

खेल दिवस आज, सीनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी के लिए ट्रायल आज, कुश्ती के लिए चयन ट्रायल, धनबाद में खेल महोत्सव, झारखंड में बारिश के आसार, रांची में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर, RSS के स्वयंसेवक करेंगे पौधरोपण. पढ़ें झारखंड की बड़ी खबरें.

news today
झारखंड न्यूज टुडे

By

Published : Aug 29, 2021, 7:15 AM IST

Updated : Aug 29, 2021, 9:23 AM IST

झारखंड की बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रूबरू... क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

  • खेल दिवस आज

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती आज है. इस महान खिलाड़ी की जयंती पूरा देश मना रहा है. इसको लेकर रविवार को देश भर में तमाम खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी. तमाम खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि भी देंगे.

  • सीनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी के लिए ट्रायल आज

हॉकी इंडिया सीनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप 2021 के लिए हॉकी झारखंड की ओर से झारखंड टीम के चयन के लिए चयन ट्रायल का आयोजन 29 अगस्त को सुबह 10 बजे से होगा. ट्रायल एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम सिमडेगा में आयोजित किया जाएगा. ट्रायल में झारखंड की कोई भी महिला हॉकी खिलाड़ी भाग ले सकती है. अधिक जानकारी के लिए हॉकी झारखंड के उपाध्यक्ष मनोज कोनबेगी (9973839163) से संपर्क किया जा सकता है.

देखें पूरी खबर
  • कुश्ती के लिए चयन ट्रायल

दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में सितंबर के अंतिम सप्ताह में नेशनल ग्रप्पलिंग कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन होगा. इसके लिए झारखंड की टीम चुनने को रविवार (29 अगस्त) को चयन ट्रायल होगा.

  • धनबाद में खेल महोत्सव

धनबाद में 29 अगस्त से 14 दिनों तक क्रीड़ा भारती धनबाद की ओर से खेल महोत्सव मनाया जाएगा. इसके तहत विभिन्न खेलों का आयोजन होगा. उद्घाटन समारोह शिवकली विद्या मंदिर बस्ताकोला में होगा. इसका समापन 11 सितंबर को भारत जागो दौड़ से होगा. वहीं शुरुआत झरिया के आरएसपी कालेज मैदान में क्रीड़ा भारती धनबाद बनाम आरोग्य मित्र टीम के बीच फुटबॉल मुकाबले से होगी.

  • खो-खो, कबड्डी प्रतियोगिता 29 से

29 अगस्त को खेल दिवस पर क्रीड़ा भारती रांची की ओर से दो दिवसीय रांची जिला खो-खो, कबड्डी, मलखंब, सेपकटकरा प्रतियोगिता की शुरुआत हो रही है. यह प्रतियोगिता धुर्वा रांची में बालक/बालिका दोनों वर्गों में होगी.

  • झारखंड में बारिश के आसार

झारखंड में आज बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक राज्य के कई इलाकों भारी बारिश हो सकती है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 29 अगस्त को रांची में बादल छाए रहेंगे. 30 और 31 अगस्त को भी बारिश हो सकती है.

  • रांची में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर

होम्योपैथी मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की रांची इकाई की ओर से जगरनाथपुर में शुक्रवार को आम बैठक आयोजित की गई. इसमें 29 अगस्त को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाने का निर्णय लिया गया. शिविर सुबह दस बजे से दोपहर 2 बजे तक लगेगा.

  • झारखंड ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के अधिवेशन का आखिरी दिन

झारखंड ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के 13 वें वार्षिक हाईब्रिड अधिवेशन जोकॉन का 29 अगस्त को आखिरी दिन है. अधिवेशन शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज के प्रांगण में आयोजित किया जा रहा है. देश भर से कुल 172 डाक्टर ने अधिवेशन में शामिल होने के लिए अपना निबंधन कराया है.

  • RSS के स्वयंसेवक करेंगे पौधरोपण

RSS प्रकृति वंदन कार्यक्रम मना रहा है. इस कड़ी में आज स्वयंसेवक पौधरोपण करेंगे. इसी के साथ प्रदेश भर में रक्षाबंधन से ही चलाए जा रहे संघ के प्रकृति वंदन कार्यक्रम का समापन हो जाएगा.

  • देवघर में खुला रहेगा विद्युत कार्यालय

देवघर में बिजली बिल भुगतान करने के इच्छुक ग्राहकों के लिए अच्छा अवसर है. आज रविवार और जन्माष्टमी को भी विद्युत कार्यालय खुले रहेंगे. एटीपी मशीन से भी बिल जमा कर सकते हैं. पूर्ति अवर प्रमंडल जसीडीह के सहायक विद्युत अभियंता अमित कुमार भगत ने इस संबंध में जानकारी दी है.

Last Updated : Aug 29, 2021, 9:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details