झारखंड समेत देशभर में आज क्या कुछ होने वाला है. इस पर ईटीवी भारत की है पैनी नजर. ईटीवी भारत आपको आज की 10 बड़ी खबरों से करा रहा हैं रूबरू.
28 दिसंबर की 10 बड़ी खबरें - चालक रहित ट्रेन परिचालन का उद्घाटन
पीएम मोदी दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन पर भारत की पहली चालक रहित मेट्रो ट्रेन की शुरुआत करेंगे. आज सुबह 11 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन जनकपुरी पश्चिम से बोटेनिकल गार्डेन पर भारत की पहली चालक रहित ट्रेन परिचालन का उद्घाटन करेंगे. इससे आम लोगों को सुखद परिवहन के साथ अनुकूल यातायात का लाभ मिलेगा. चालक रहित ट्रेनें पूरी तरह से स्वचालित होंगी. इससे संचालन से संभावित मानवीय भूल को खत्म किया जा सकेगा.
- पीएम करेंगे एनसीएमसी सेवा का शुभारंभ
पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) सेवा का भी शुभारंभ करेंगे. इससे दिल्ली एनसीआर के यात्रियों के लिए अत्याधुनिक सेवाओं का अपनी सहूलियत के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे.
- किसान आंदोलन का 33वां दिन आज
कृषि कानूनों पर गतिरोध का आज 33वां दिन है. हर दिन की तरह आज भी किसान हाई-वे और दिल्ली की सीमा पर कंपकंपाती ठंड में डटे हुए हैं. इससे पहले रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल किसानों के बीच पहुंचे और उन्होंने खुली बहस की मांग की.
- कांग्रेस का 136वां स्थापना दिवस
आज कांग्रेस का 136वां स्थापना दिवस है. इसको लेकर पार्टी की ओर से सभी राज्य इकाईयों को इस बात के निर्देश दिए गए हैं. सभी इकाईयां को अपने-अपने कार्यालय में स्थापना दिवस पर कार्यक्रम करने और उसमें राज्यों के सभी सांसदों, विधायकों और दूसरे नेताओं को बुलाने के लिए कहा गया है. इसके अलावा कांग्रेस पार्टी अलग-अलग जगहों पर "तिरंगा यात्रा" निकालेगी.
- झारखंड में कांग्रेस का स्थापना दिवस
झारखंड कांग्रेस भी कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाएगी. इसके लिए रांची के पार्टी मुख्यालय में झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष समेत कई आला नेता शामिल होंगे. इस मौके पर पार्टी मुख्यालय से तिरंगा यात्रा निकालने समेत कई कार्यक्रम किए जाएंगे.
- जमशेदपुर- कांग्रेस का स्थापना दिवसः मंत्री बन्ना गुप्ता और बादल पत्रलेख होंगे शाामिल
जमशेदपुर में कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाया जाएगा. पार्टी कार्यालय में मंत्री बन्ना गुप्ता और बादल पत्रलेख शामिल होंगे. साथ ही स्थापना दिवस को लेकर कई कार्यक्रम किए जाएंगे. इस आयोजन में पार्टी पदाधिकारी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल होंगे.
- पाकुड़- मंत्री आलमगीर आलम कांग्रेस के स्थापना दिवस कार्यक्रम में होंगे शरीक
कांग्रेस का स्थापना दिवस को लेकर पाकुड़ में भी पूरी तैयारी की गई है. कांग्रेस के 136वें स्थापना दिवस के मौके पर झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री कांग्रेस कार्यालय में स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे. तिरंगा यात्रा निकालने के साथ-साथ पार्टी की विचारधारा से लोगों को अवगत कराएंगे.
- पूर्वी क्षेत्र एथलेटिक्स चैंपियनशिप शुरू
आज से जूनियर पूर्वी क्षेत्र एथलेटिक्स की शुरूआत हो रही है. गुवाहाटी में आयोजित इस प्रतियोगिता में देशभर के खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं. झारखंड से भी कई खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में शामिल है. प्रतियोगिता का समापन 29 दिसंबर को होगा. जूनियर पूर्वी क्षेत्र एथलेटिक्स प्रतियोगिता में झारखंड राज्य जूनियर एथलेटिक चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले खिलाडिय़ों को टीम में शामिल किया गया है.
- जूनियर एथलेटिक्स में साहिबगंज के 5 खिलाड़ी शामिल
गुवाहाटी में जूनियर एथलेटिक्स की शुरूआत हो चुकी है. इस प्रतियोगिता में साहिबगंज के 5 खिलाड़ी भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. दो दिवसीय प्रतियोगिता में जिला के खिलाड़ियों को पहली बार मौका मिला है.
- मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से
मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है. आज से 3 दिवसीय शीतकालीन सत्र 30 दिसंबर तक चलेगा. इसको देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कोरोना टेस्ट करवाया. अब तक विधानसभा के 77 में से 34 कर्मचारी कोरोना से पॉजिटिव पाये गये है. शीतकालीन सत्र को ध्यान में रखते हुए कोरोना जांच करायी जा रही है.