- केंद्र सरकार के खिलाफ आज किसान करेंगे प्रदर्शन
कोरोना महामारी के बीच किसान संगठनों ने कृषि कानून के खिलाफ बुधवार को काला दिवस मनाएगा. इस दौरान किसान प्रदर्शन भी करेंगे. किसान संगठनों के इस आंदोलन को 12 विपक्षी पार्टियां लामबंद होकर सरकार के खिलाफ चढ़ाई करने की तैयारी में हैं. मुख्य तौर पर यह वही पार्टियां हैं जो कोरोना वायरस पर भी सरकार को लगातार पिछले एक साल से घेर रहीं हैं.
- किसान प्रदर्शन को झारखंड प्रदेश कांग्रेस का समर्थन
कृषि कानून को वापस लेने की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से आहूत 'काला दिवस' को झारखंड प्रदेश कांग्रेस समर्थन करेगी. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि पार्टी के सभी पदाधिकारियों, जिला कांग्रेस अध्यक्षों, विधायकों, सांसदों, पूर्व विधायकों और पूर्व सांसदों अपने-अपने घर पर काले झंडे लगाएंगे और काला बिल्ला लगाकर अन्नदाताओं के समर्थन में खड़े रहेंगे.
- यास का असर: झारखंड के कई जिलों में तेज हवा के साथ हो सकती है भारी बारिश
बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान यास का प्रभाव झारखंड में दिखने लगा है. बुधवार को रांची सहित विभिन्न जिलों में तेज हवा के साथ भारी बारिश की संभावना है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र ने 72 घंटे का अलर्ट जारी किया है.
- साहिबगंज में आज टीकाकरण अभियान
साहिबगंज के पंचायतों में बुधवार को कोविड-19 टीके लगाए जाएंगे. उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पंचायत स्तर पर टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं. 19 केंद्रों पर अभियान के तहत टीका दिया जाएगा.
- आरयू में आज निःशुल्क कोचिंग के आवेदन के लिए अंतिम तिथि