झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

25 फरवरी की 10 बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर - अमित शाह का असम दौरा

सत्ताधारी दलों की बैठक. महंगाई को लेकर आंदोलन करेगी कांग्रेस. उपायुक्त बच्चों को देंगे शिक्षा. रिम्स की व्यवस्था सुधारने के मामले में सुनवाई. पुडुचेरी में पीएम मोदी की जनसभा. अमित शाह का असम दौरा. ऐसी तमाम बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रुबरू.

jharkhand-news-today-of-25-february
25 फरवरी की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Feb 25, 2021, 7:01 AM IST

झारखंड समेत देश की दस बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रुबरू...फटाफट अंदाज में..

न्यूज टूडे

सत्ताधारी दलों की बैठक

हेमंत सोरेन के आवास पर सत्ताधारी दलों के विधायकों की होगी बैठक. बजट सत्र शुरू होने से ठीक एक दिन पहले होने वाली बैठक को माना जा रहा अहम. कई मुद्दों पर हो सकती है चर्चा.

महंगाई को लेकर आंदोलन करेगी कांग्रेस

देश में बढ़ती महंगाई को लेकर विपक्ष का विरोध जारी. पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य में वृद्धि को लेकर कांग्रेस करेगी आंदोलन. लोहरदगा में कांग्रेस नेता प्रेस वार्ता कर देंगे जानकारी.

उपायुक्त बच्चों को देंगे शिक्षा

कोरोना काल में बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के लिए सिमडेगा में चलाया जा रहा पुलिस अंकल ट्यूटोरियल. आज उपायुक्त सुशांत गौरव स्कूल पहुंचकर बच्चों को पढ़ाएंगे. देंगे परीक्षा के टिप्स.

रिम्स की व्यवस्था सुधारने के मामले में सुनवाई

रिम्स की लचर व्यवस्था को ठीक करने के मामले में दायर जनहित याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में होगी सुनवाई. अन्य कई जनहित याचिका को सुनवाई के लिए चीफ जस्टिस की बेंच में किया गया है सूचीबद्ध.

आज रांची से नहीं चलेगी रांची-जयनगर ट्रेन

रांची से जयनगर के लिए खुलने वाली रांची-जयनगर ट्रेन से आज रांची से नहीं, बल्कि राउरकेला से होगी रवाना. राउरकेला से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलाई जाएगी रांची-जयनगर ट्रेन.

महारुद्र यज्ञ का आज समापन

पाकुड़ के खदानपाड़ा मोहल्ले में सात दिवसीय महारुद्र यज्ञ का आज समापन. कलश यात्रा और रामधुन संकीर्तन के साथ पूजा की हुई थी शुरुआत.

पुडुचेरी में पीएम मोदी की जनसभा

पुडुचेरी में मचे सियासी घमासान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज पुडुचेरी दौरा. एएफटी मिल थिलदल में एक जनसभा को करेंगे संबोधित. अप्रैल-मई में होंगे विधानसभा चुनाव.

पीएम मोदी करेंगे बनिहाल-काजीगुंड सुरंग का उद्घाटन

आज पीएम मोदी जा सकते हैं जम्मू-कश्मीर. साढ़े आठ किलोमीटर लंबी बनिहाल-काजीगुंड सुरंग का करेंगे उद्घाटन. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से भी करेंगे मुलाकात. घाटी में सुरक्षा स्थिति और विकास कार्यों का लेंगे जायजा.

अमित शाह का असम दौरा

गृह मंत्री अमित का आज असम दौरा. सात उग्रवादी संगठन डाल सकते हैं हथियार. पीडीसीके, दिमा हलाम दाओगाह और कर्बी पीपुल्स लिबरेशन टाइगर्स उग्रवादी संगठनों के हथियार डालने के साथ ही राज्य के तीन जिलों-कर्बी आंगलोंग, वेस्ट कर्बी आंगलोंग और दिमा हसाओ में उग्रवाद का हो जाएगा अंत.

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स चयन कार्यक्रम

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए चयन कार्यक्रम. झारखंड की 4 वुशु खिलाड़ी भी हैं शामिल. ट्रायल में पास होने वाले खिलाड़ी चीन में 18 से 29 अगस्त तक आयोजित होने वाली 31 वीं वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स प्रतियोगिता में लेंगी हिस्सा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details