झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

22 अप्रैल की बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर - झारखंड समाचार

राज्य में आज से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह. लिक्विड ऑक्सीजन एक्सप्रेस लखनऊ होगी रवाना. झारखंड में 2 बजे तक ही खुलेंगे बैंक. महाराष्ट्र में लॉकडाउन. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव सहित पढ़ें झारखंड की 10 बड़ी खबरें.

jharkhand news today of 22 april
झारखंड में आज की खबर

By

Published : Apr 22, 2021, 7:07 AM IST

Updated : Apr 22, 2021, 7:21 AM IST

देखें पूरी खबर
  • राज्य में आज से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच आज से 29 अप्रैल तक झारखंड में लॉकडाउन रहेगा. लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए सभी जिलों में अतिरिक्त बल तैनात कर दिए गए है. इस दौरान कई तरह की पाबंदी रहेगी.

  • लिक्विड ऑक्सीजन एक्सप्रेस लखनऊ होगी रवाना

बोकारो स्टील प्लांट से लिक्विड ऑक्सीजन टैंकरों में भरकर आज लखनऊ के लिए भेजा जाएगा. रेलवे ने इसके लिए विशेष ऑक्सीजन एक्सप्रेस की व्यवस्था की है.

  • झारखंड में 2 बजे तक ही खुलेंगे बैंक

कोरोना कहर के कारण झारखंड में आज से 29 अप्रैल तक सुबह 10 से 2 बजे तक ही बैंकों होगा. राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में 50 फीसदी कर्मचारियों को ड्यूटी पर रखते हुए दिन के 2 बजे तक बैंकों को खोले रखने का निर्णय लिया गया है.

  • महाराष्ट्र में लॉकडाउन

कोरोना संक्रमण के कारण महाराष्ट्र सरकार ने सख्ती का फैसला लिया है. आज रात आठ बजे से एक मई तक महाराष्ट्र में लॉकडाउन रहेगा. राज्य सरकार ने लॉकडाउन को लेकर एसओपी भी जारी की है.

  • पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के छठे चरण में आज 43 सीटों पर मतदान होगा. इस चरण में एक करोड़ से अधिक मतदाता 306 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला कर सकेंगे.

  • सुप्रीम कोर्ट में सिर्फ जरूरी मामलों की सुनवाई

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट आज से सिर्फ जरूरी मामलों की सुनवाई करेगा. कोर्ट ने 22 अप्रैल को सूचीबद्ध सभी मामलों को स्थगित कर दिया है.

  • IPL2021 का 16वां मुकाबला

आईपीएल 2021 का 16वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. यह मैच आज शाम 07:30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.

  • पृथ्वी दिवस आज

विश्व भर में आज पृथ्वी दिवस मनाया जा रहा है. इस दिन लोग पौधारोपण कर लोगों को इसकी महत्वता को बताते है और उन्हें भी पौधारोपण के प्रति जागरूक करते है.

Last Updated : Apr 22, 2021, 7:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details