- राज्य में आज से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच आज से 29 अप्रैल तक झारखंड में लॉकडाउन रहेगा. लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए सभी जिलों में अतिरिक्त बल तैनात कर दिए गए है. इस दौरान कई तरह की पाबंदी रहेगी.
- लिक्विड ऑक्सीजन एक्सप्रेस लखनऊ होगी रवाना
बोकारो स्टील प्लांट से लिक्विड ऑक्सीजन टैंकरों में भरकर आज लखनऊ के लिए भेजा जाएगा. रेलवे ने इसके लिए विशेष ऑक्सीजन एक्सप्रेस की व्यवस्था की है.
- झारखंड में 2 बजे तक ही खुलेंगे बैंक
कोरोना कहर के कारण झारखंड में आज से 29 अप्रैल तक सुबह 10 से 2 बजे तक ही बैंकों होगा. राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में 50 फीसदी कर्मचारियों को ड्यूटी पर रखते हुए दिन के 2 बजे तक बैंकों को खोले रखने का निर्णय लिया गया है.
- महाराष्ट्र में लॉकडाउन
कोरोना संक्रमण के कारण महाराष्ट्र सरकार ने सख्ती का फैसला लिया है. आज रात आठ बजे से एक मई तक महाराष्ट्र में लॉकडाउन रहेगा. राज्य सरकार ने लॉकडाउन को लेकर एसओपी भी जारी की है.
- पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव