झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

21 जून की बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर

विश्व योग दिवस आज. विश्व संगीत दिवस. आज से रोजगार पर युवा करेंगे सरकार का विरोध. आज रांची विश्वविद्यालय में टीकाकरण कार्यक्रम. आज से देशभर में फ्री टीकाकरण. झारखंड में आज भी भारी बारिश की संभावना. WTC का चौथे दिन का खेल आज. पढ़ें देश समेत झारखंड की 10 बड़ी खबरें.

jharkhand-news-today-of-21st-june
झारखंड न्यूज टुडे

By

Published : Jun 21, 2021, 7:34 AM IST

Updated : Jun 21, 2021, 9:48 AM IST

झारखंड की 10 बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रुबरु... क्लिक कर जानें बड़ी खबर..

21 जून की बड़ी खबरें
  • विश्व योग दिवस आज

विश्व योग दिवस के मौके पर दुनियाभर में कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इस वर्ष भी विश्व योग दिवस से जुड़े समारोह कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित किए जाएंगे. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद योग प्रदर्शन शुरू होगा. योग प्रदर्शन सुबह 7:00 से 7:45 (भारतीय समयानुसार) तक होगा.

  • विश्व संगीत दिवस

21 जून को विश्व संगीत दिवस (World Music Day) मनाया जाता है. इस दिवस की शुरुआत साल 1983 में फ्रांस में हुई थी. तब से इस दिवस को पूरे विश्व में मनाया जाता है.

  • आज से रोजगार पर युवा करेंगे सरकार का विरोध

झारखंड में रोजगार के सवाल पर युवाओं की नाराजगी बढ़ने लगी है. इसको लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवा 21 जून से सरकार का विरोध करेंगे. युवाओं ने 'नियुक्ति वर्ष 21 का अंतिम संस्कार' ट्विटर हैशटैग के साथ 21 जून से 3 जुलाई तक कैंपेन चलाने का निर्णय लिया है.

  • आज रांची विश्वविद्यालय में टीकाकरण कार्यक्रम

रांची विश्वविद्यालय ने अपने शिक्षकों, कर्मचारियों और उनके परिजनों के लिए कोरोना टीकाकरण(Corona Vaccination) की व्यवस्था कराई है. ये टीकाकरण 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच आयु वर्ग के लिए होगा. इसका आयोजन सदर अस्पताल के सहयोग से किया गया है. ये टीकाकरण कार्यक्रम दिनांक 21 जून दिन सोमवार को विश्वविद्यालय मुख्यालय स्थित सीनेट हॉल में आयोजित होगा.

  • आज से खुल जाएगी रिम्स की डेंटल ओपीडी

कोरोना की दूसरी लहर में करीब 2 महीने बाद पिछले दिनों आई सीएनटी न्यूरोलॉजी सहित कई विभागों की ओपीडी खुली थी पर डेंटल सर्जरी मेडिसिन जैसे कई विभागों की ओपीडी को उस समय नहीं खोला गया था. अब सोमवार से डेंटल ओपीडी और मंगलवार से रिम्स के सभी विभागों की ओपीडी खुल जाएगी.

  • झारखंड में आज भी भारी बारिश की संभावना

झारखंड में अगले 24 घंटे भारी बारिश के आसार हैं. वहीं आज के बाद से बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात व महाराष्ट्र में बारिश गतिविधियां कम हो जाएगी. साथ ही 24 घंटे बाद दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश व राजस्थान के उत्तरी हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान इन स्थानों में तापमान चढ़ सकता है.

  • आज से देशभर में फ्री टीकाकरण

आज से 18 साल से अधिक आयु के हर एक व्यक्त को फ्री में वैक्सीन लगेगी. इस बात का एलान हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. देशवासियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि 21 जून से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को सरकार मुफ्त टीका लगाएगी. आज से 18 से 44 वर्ग के लोग वैक्सीनेशन सेंटर पर सीधे जाकर टीका लगवा सकते हैं. टीका लगवाने के लिए अब पहले से कोविन एप पर पंजीयन कराना अनिवार्य नहीं है.

  • WTC का चौथे दिन का खेल आज

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है. खराब रोशनी के कारण तीसरे दिन का खेल जल्दी खत्म कर दिया गया. न्यूजीलैंड ने दो विकेट पर 101 रन बना लिए हैं. वो अब भारत से 116 रन पीछे है. स्टम्प्स के समय केन विलियमसन 12 रनों पर खेल रहे हैं. वहीं रॉस टेलर ने अभी खाता नहीं खोला है. आज चौथे दिन का खेल आज खेला जाएगा.

  • आज साल का सबसे लंबा दिन

21 जून यानी आज का दिन साल में सबसे लंबा दिन होगा और रात छोटी होगी. आज के दिन सूर्य आसमान में अपने सबसे उच्चतम बिंदु पर पहुंच जाता है. इस वजह से दिन में ज्यादा उजाला रहता है और रात भी देरी से होती है. यह दिन साल का सबसे लंबा दिन भी होता है.

  • निर्जला एकदाशी व्रत

एकादशी व्रत भगवान श्रीविष्णु को अति प्रिय है. पारंपरिक रूप से वर्षभर में दोनों पक्षों (कृष्ण व शुक्ल) को मिलाकर 24 एकादशी व्रत का विधान है. इसमें सबसे तप वाली एकादशी ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की है. कारण, यह ऐसी एकादशी होती है, जिसमें अन्न तो दूर जल तक ग्रहण नहीं किया जाता है. इसी कारण इसे निर्जला एकादशी कहते हैं.

Last Updated : Jun 21, 2021, 9:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details