झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

20 जून की बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर - झारखंड की बड़ी खबरें

झारखंड में आज कंप्लीट लॉकडाउन. जमशेदपुर में मोबाइल वैक्सीनेशन अभियान का आखिरी दिन. झारखंड में भारी बारिश की संभावना. झारखंड में भारी बारिश की संभावना. गंगा दशहरा पर्व. आज है फादर्स डे. WTC के फाइनल मुकाबले का तीसरा दिन. पढ़ें देश समेत झारखंड की 10 बड़ी खबरें.

jharkhand-news-today-of-20th-june
झारखंड न्यूज टुडे

By

Published : Jun 20, 2021, 7:42 AM IST

Updated : Jun 20, 2021, 8:26 AM IST

झारखंड की 10 बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रुबरु... क्लिक कर जानें बड़ी खबर..

20 जून की बड़ी खबरें
  • झारखंड में आज कंप्लीट लॉकडाउन

कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम करने के लिए झारखंड में लागू स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह (मिनी लॉकडाउन) के बीच राज्य की हेमंत सोरेन सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा की है. जिसके तहत आज रविवार को कंप्लीट लॉकडाउन रहेगा. इसकी शुरुआत शनिवार शाम 4 बजे से ही हो गई है, जो सोमवार की सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा. इस दौरान डेयरी आउटलेट व मेडिकल सेवा समेत अन्य को पाबंदियों से छूट दी गयी है. शेष सभी दुकानें बंद रहेंगी.

  • जमशेदपुर में मोबाइल वैक्सीनेशन अभियान का आखिरी दिन

जमशेदपुर के पोटका में चलाए जा रहे वैक्सीनेशन अभियान का रविवार को आखिरी दिन है. वैक्सीनेशन के शत प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उपायुक्त के निर्देश पर पोटका प्रखंड के छह पंचायतों में बुधवार को यह अभियान शुरू किया गया था. इसके तहत स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोरोना का टीका लगा रहे हैं.

  • झारखंड में भारी बारिश की संभावना

झारखंड, बिहार, प. बंगाल और ओडिशा में तेज बारिश गतिविधियां जारी रहेगी. बिहार के चंपारण व अन्य हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति अगले दो-तीन दिन तक बनी रह सकती है.

  • गंगा दशहरा पर्व

हर साल ज्येष्ठ माह में शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा का पावन पर्व मनाया जाता है. आज यानि रविवार को गंगा दशहरा का पावन पर्व मनाया जाएगा. इस दिन विधि- विधान से मां गंगा की पूजा- अर्चना की जाती है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार स्वर्ग से पृथ्वी पर आज के ही दिन गंगा जी का आगमन हुआ था.

  • तेलंगाना आज से पूरी तरह अनलॉक

कोरोना की दूसरी लहर के बाद देश धीरे-धीरे अनलॉक की ओर बढ़ रहा है. तेलंगाना में भी बड़ा फैसला लिया गया है. राज्य में आज से पूरी तरह से लॉकडाउन हटा लिया गया है. सरकार ने यह फैसला कोरोना के कम होते मामले को देखते हुए लिया है.

  • यूपी में आज से कार्डधारकों को मिलेगा मुफ्त राशन

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से तहत सभी अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्डधारकों को प्रदेश सरकार जून, जुलाई एवं अगस्त के महीने में मुफ्त राशन उपलब्ध कराएगी। योजना के तहत जून माह का वितरण रविवार से शुरू होकर 30 जून तक चलेगा। इसके अलावा अंत्योदय कार्डधारकों को जून माह में तीन किलोग्राम चीनी का वितरण 18 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से किया जाएगा।

  • मुलायम सिंह यादव के घर आज बजेगी शहनाई

मुलायम सिंह की नातिन एवं मैनपुरी के पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव की बहन दीपाली की शादी रविवार को जसराना, फिरोजाबाद के जवाहर सिंह यादव के बेटे अश्वनी यादव से हो रही है। अश्वनी चंडीगढ़ स्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर हैं। कोविड नियमों को ध्यान में रखते हुए दो दिन शादी की दावत रखी गई। पहले दिन शनिवार को दावत में आसपास गांवों व कुछ खास लोगों को बुलाया गया।

  • WTC के फाइनल मुकाबले का तीसरा दिन

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले का आज तीसरा दिन है. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच का पहला दिन बारिश में धुल गया. दूसरे दिन 64.4 ओवर का मैच हो सका. खराब रोशनी के कारण दूसरे दिन का मैच रद्द कर दिया गया. वहीं, तीसरे दिन का मैच आज खेला जाएगा. बता दें, भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 146 रन बना लिए हैं. कोहली 44 और रहाणे 29 रन बनाकर नाबाद हैं.

  • आज है फादर्स डे

आज यानी 20 जून को हर साल फादर्स डे मनाया जाता है. जिस तरह मां के सम्मान में पूरी दुनिया मदर्स डे यानी मातृ दिवस मनाती है, उसी तरह पिता के सम्मान में फादर्स डे यानी पितृ दिवस मनाया जाता है. विश्व के कई देशों में अलग-अलग तारीख और दिन पर इसे मनाया जाता है. वहीं, भारत सहित कई देशों में जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है. फादर्स डे मनाने की शुरुआत सबसे पहले अमेरिका से हुई थी. इस खास दिन की प्रेरणा साल 1909 में मदर्स डे से मिली थी.

  • विश्व शरणार्थी दिवस

20 जून को दुनिया भर में विश्व शरणार्थी दिवस के रूप में मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र ने 20 जून को विश्व शरणार्थी दिवस के रूप में नामित किया था. विस्थापन एक वैश्विक समस्या है, जिसका समाधान पूरी तरह से कभी नहीं किया जा सकता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया भर में 80 मिलियन से अधिक लोगों को अपने घर या देश से पलायन करने के लिए मजबूर किया गया है.

Last Updated : Jun 20, 2021, 8:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details