झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

20 अगस्त की बड़ी खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी नजर - झारखंड की बड़ी खबरें

प्रधानमंत्री आज सोमनाथ मंदिर की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. सद्भावना दिवस 2021 : राजीव गांधी की आज 77वीं जयंती. लोहरदगा में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन. वरिष्ठ नागरिक पार्क का उद्घाटन. रांची में 31 केंद्रों पर होगा टीकाकरण. पढ़ें झारखंड समेत देश की बड़ी खबरें.

news-today-of-jharkhand
20 अगस्त की बड़ी खबरें

By

Published : Aug 20, 2021, 7:48 AM IST

Updated : Aug 20, 2021, 8:38 AM IST

झारखंड की बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रूबरू... क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

20 अगस्त की बड़ी खबरें
  • प्रधानमंत्री आज सोमनाथ मंदिर की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करीब 83 करोड़ रुपये की लागत वाली गुजरात के प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर की चार परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी गिर-सोमनाथ जिले के प्रभास पाटन शहर में स्थित सोमनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष हैं.

  • सद्भावना दिवस 2021 : राजीव गांधी की आज 77वीं जयंती

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 77वीं जयंती है. हर साल 20 अगस्त को राजीव गांधी की जयंती को राष्ट्रीय सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसका उद्देश्य भारत में सभी धर्मों के लोगों के बीच राष्ट्रीय एकता, शांति, स्नेह और सांप्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देना है. राजीव गांधी ने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय परियोजनाओं के जरिए देश को एक विकसित राष्ट्र बनाने का बीड़ा उठाया था.

  • विपक्षी नेताओं के साथ सोनिया गांधी की महत्वपूर्ण बैठक

पेगासस जासूसी, कृषि कानून समेत कई अन्य मुद्दों को लेकर भाजपा नीत केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश में जुटी कांग्रेस व अन्य विपक्षी पार्टियां एक बार फिर बैठक करेंगी. सोनिया गांधी 20 अगस्त, यानी शुक्रवार को यह बैठक करेंगी. सूत्रों का कहना है कि सोनिया गांधी देश के सामने खड़े प्रमुख मुद्दों पर विपक्षी दलों को साथ लेकर सरकार को घेरने की कोशिश में हैं और इसी प्रयास के तहत यह बैठक बुलाई गई है. विपक्षी दल राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुकाबला करने के वास्ते एकजुट होने के लिए प्रयासरत हैं ताकि अगले लोकसभा चुनाव में विपक्ष की ओर से कड़ी चुनौती पेश की जा सके.

  • लोहरदगा में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

लोहरदगा में राजीव गांधी की जयंती पर फुटबॉल प्रतियोगिता का होगा आयोजन. नाइजीरिया के तीन फुटबॉल खिलाड़ी लोहरदगा की टीम से खेलेंगे. अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू शामिल होंगे.

  • वरिष्ठ नागरिक पार्क का उद्घाटन

राजीव गांधी की जयंती धूमधाम से मनाने की तैयारी , रांची में जगन्नाथपुर थाना के सामने राजीव गांधी वरिष्ठ नागरिक पार्क का उद्घाटन होगा. राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव इस पार्क को जनता को समर्पित करेंगे.

  • मुहर्रम आज, झारखंड में नहीं निकाले जाएंगे जुलूस

मुहर्रम का 10वां द‍िन मुहर्रम का महीना 11 अगस्‍त से शुरू हो चुका है. मुहर्रम का दसवां द‍िन आशूरा होता है. इस द‍िन मुहर्रम मनाया जाता है. इस वर्ष 20 अगस्‍त यानी क‍ि आज मुहर्रम मनाया जा रहा है. मुहर्रम महीने का दसवां दिन सबसे खास माना जाता है. मुहर्रम महीने की दस तारीख को कर्बला की जंग में पैगंबर हजरत मोहम्मद के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत हुई थी. हजरत इमाम हुसैन ने इस्‍लाम की रक्षा के लिए खुद को कुर्बान कर दिया था. इस बार कोरोना की वजह से मुहर्रम पर जुलूस नहीं निकाले जा रहे हैं.

  • रांची में 31 केंद्रों पर होगा टीकाकरण

राजधानी रांची में शुक्रवार को 31 केंद्रों पर टीकाकरण किया जाएगा. अधिकांश केंद्रों पर कोवैक्सीन का टीका उपलब्ध होगा. 6880 लोगों को टीका देने का लक्ष्य रखा गया है.

  • अक्षय उर्जा दिवस आज

हर साल 20 अगस्त को भारतीय अक्षय ऊर्जा दिवस या अक्षय ऊर्जा दिवस मनाया जाता है. यह दिन भारत में अक्षय ऊर्जा संसाधनों के महत्व को चिह्नित करने के लिए मनाया जाता है. भारत सरकार, देश को ऊर्जा की एक स्थायी मात्रा प्रदान करने के लिए विकास अथवा नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों के महत्व से अवगत है.

Last Updated : Aug 20, 2021, 8:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details