झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

20 अप्रैल की बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर - झारखंड की बड़ी खबरें

चैत्र नवरात्रि: महाष्टमी आज, लेक्चरर मामले में दाचर याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई, कोरोना के चलते कोयलांचल विश्वविद्यालय बंद, रांची में बढ़ सकता है तापमान, टीका उत्पादकों के साथ बैठक करेंगे पीएम, पश्चिम बंगाल के स्कूलों में आज से ग्रीष्मकालीन अवकाश

news today 20 april
20 अप्रैल की बड़ी खबरें

By

Published : Apr 20, 2021, 7:12 AM IST

झारखंड समेत देश की बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रूबरू... क्लिक कर जानें बड़ी खबर..

आज इन खबरों पर रहेगी नजर
  • चैत्र नवरात्रि: महाष्टमी आज

चैत्र नवरात्रि का आज आठवां दिन है. महाष्टमी के अवसर पर मां के महागौरी रूप की पूजा हो रही है. कोरोना की वजह से ज्यादातर लोग घरों में ही मां की पूजा कर रहे हैं.

  • लेक्चरर मामले में दाचर याचिका पर सुनवाई

लेक्चरर मामले में दायर याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में आज सुनवाई होगी. मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में सुनवाई के लिए याचिका को सूचीबद्ध किया गया है. राज्य सरकार ने सभी विश्वविद्यालयों में लेक्चरर नियुक्ति के लिए जो नियम बनाए हैं, उसे हाई कोर्ट में चुनौती दी गई है.

  • कोरोना के चलते कोयलांचल विश्वविद्यालय बंद, परीक्षाएं स्थगित

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए 20 से 28 अप्रैल तक विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय और इसके अधीन आने वाले सभी कॉलेजों को बंद करने का निर्णय लिया गया है. विश्वविद्यालय बंद होने की वजह से परीक्षाएं भी स्थगित रहेगी.

  • रांची में बढ़ सकता है तापमान

राजधानी रांची सहित झारखंड के कई जिलों में 20 और 21 अप्रैल को तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. गर्मी बढ़ने से लोगों को परेशानी हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि दो दिन के बाद हल्की राहत मिल सकती है.

  • टीका उत्पादकों के साथ बैठक करेंगे पीएम

देश में कोरोना को लेकर हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. एक मई से 18 साल से ऊपर के लोगों को टीका लगाने की मंजूरी सरकार ने दे दी है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना की स्थिति और वैक्सीनेशन को लेकर टीका उत्पादकों के साथ बैठक करेंगे.

  • दिल्ली में लॉकडाउन का दूसरा दिन

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. रविवार रात 10 बजे से लॉकडाउन लगा है. दिल्ली में लॉकडाउन का आज दूसरा दिन है.

  • चार ट्रेनें रहेगी रद्द

पश्चिम रेलवे ने चार ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इसमें तीन ट्रेनें 19 अप्रैल से ही रद्द थी. एक ट्रेन आज से रद्द रहेगी. रद्द होने वाली ट्रेनों में 09258 वेरावल-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन, 09257 अहमदाबाद-वेरावल स्पेशल ट्रेन, 02960 जामनगर-वड़ोदरा सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन और 02959 वड़ोदरा-जामनगर सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन शामिल है.

  • पश्चिम बंगाल के स्कूलों में आज से ग्रीष्मकालीन अवकाश

पश्चिम बंगाल में आज से स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू हो जाएंगे. आमतौर पर मई में गर्मी की छुट्टी शुरू होती है लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से राज्य सरकार ने ये निर्णय लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details