- राज्य में आज से नहीं हो सकेगा टीकाकरण
1 मई से देशभर में 18 साल से अधिक आयु के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का महाअभियान शुरू हो जाएगा. वहीं, वैक्सीन की कमी के चलते कई राज्यों ने अपने हाथ खड़े कर दिए हैं. इनमें झारखंड का भी नाम शामिल है.
- झारखंड में लॉकडाउन 2.0 का तीसरा दिन
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते राज्य सरकार ने दूसरी बार लॉकडाउन लगाया है. लॉकडाउन 2.0 का आज तीसरा दिन है. ऐसे में रोज कमाने-खाने वालों के सामने बड़ी परेशानी आ गई है. लोगों का कहना है कि सबकुछ बंद है और कोई कमाई नहीं हो रही है.
- शुरू होगा वैक्सीनेशन महाअभियान
देशभर में एक मई से 18 साल से 45 साल के बीच के लोगों को वैक्सीन दी जानी है. इस सिलसिले में सभी राज्यों में आज से वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा. वहीं कई राज्य ऐसे भी हैं जहां टीकाकरण को लेकर तैयारियां पूरी नहीं हो पाई हैं.
- आज अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस
आज अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जा रहा है. यह दिवस मजदूर के हक की लड़ाई उनके प्रति सम्मान भाव और उनके अधिकारों के आवाज को बुलंद करने का प्रतीक है. इसे लेबर डे, मई दिवस, श्रमिक दिवस के नाम से भी जाना जाता है.
- स्पूतनिक-वी की पहली खेप भारत आएगी
एक मई को स्पूतनिक-वी की पहली खेप भारत आएगी. भारत में कोरोना की दूसरी लहर के जारी कहर बीच फिलहाल दो टीके कोविशील्ड और कोवैक्सिन मौजूद है. हालांकि, अब स्पुतनिक-वी वैक्सीन के भारत आने की खबर के साथ ही अब कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में मजबूती मिलेगी.
- आपराधिक अपील मामले पर हाई कोर्ट में सुनवाई