दस माह बाद आज से खुलेगा आवासीय स्कूल
दस माहीने के बाद आज से आवासीय स्कूल खुलेंगे. जिसके तहत 10वीं और 12वीं कक्षा का आज से संचालन शुरू होगा.
देखें झारखंड की 10 बड़ी खबरें
राज्य के 48 बूथों पर आज 4800 स्वास्थकर्मीयों को लगेगा टीका
कोरोना टीकाकरण के लिए फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्रामिकता दी जा रही है. इसके तहत आज राज्य के 48 बूथों पर 4800 स्वास्थकर्मियों का कोरोना टीकाकरण होना है.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा आज बिरसा मुंडा म्यूजियम का करेंगे निरीक्षण
रांची जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा सुबह 10 बजे रांची जेल चौक स्थित बिरसा मुंडा कारागार में निर्माणाधीन बिरसा मुंडा म्यूजियम का निरीक्षण करेंगे. उनके साथ राज्यसभा सांसद समीर उरांव, जनजातीय मंत्रालय के सचिव दीपक खांडूकर और अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे.
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का धनबाद दौरा
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी आज एक दिवसीय दौरे पर धनबाद आएंगे. जहां वो पार्टी नेताओं से मुलाकात कर पार्टी के विस्तार पर चर्चा करेंगे.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आज
झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन आज होगा. जहां सांसद विजय हांसदा मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे.
सड़क सुरक्षा सप्ताह 2021 का आज होगा शुभारंभ
देवघर और सरायकेला समेत राज्य के कई जिलों में सड़क सुरक्षा सप्ताह 2021 का आज से शुभारंभ होगा. जहां देवघर एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा और उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री मौजूद रहेंगे. साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से राज्य भर में विशेष अभियान चलेगा जाने पर चर्चा होगी.
रांची के नवनिर्मित भवन में आज शिफ्ट होगा नगर निगम कार्यालय
रांची के नवनिर्मित भवन में शिफ्ट आज नगर निगम कार्यालय शिफ्ट हो जाएगा. शुभ मुहूर्त में एक अहम बैठक के साथ कुछ खास फैसले लेने की तैयारी है.
अहमदाबाद मेट्रो के दूसरे चरण के लिए भूमि पूजन आज करेंगे पीएम मोदी
अहमदाबाद मेट्रो परियोजना के दूसरे चरण और सूरत मेट्रो रेल परियोजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भूमि पूजन करेंगे. सूरत मेट्रो रेल परियोजना की अनुमानित लागत 12020.32 करोड़ रुपये है.
सीएम जयराम ठाकुर करेंगे समीक्षा बैठक
आज सीएम जयराम ठाकुर हिमाचल प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में उडा़न -2 योजना के तहत बनाए जा रहे हेलीपैड के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे.
दिल्ली में प्रदर्शनकारी आज मनाएंगे महिला किसान दिवस
कृषि कानून का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी अपने प्रदर्शन के 55वें दिन आज महिला किसान दिवस मनाएंगे.