झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

17 फरवरी की बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर

NASSCOM के सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, पुडुचेरी दौरे पर राहुल गांधी, एमजे अकबर और प्रिया रमानी मामले आ सकता है फैसला, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत के खिलाफ राजद का प्रदर्शन, रांची यूनिवर्सिटी के सिंडिकेट की बैठक, बिहार में आज से मैट्रिक की परीक्षा.

news today 17 Feb
17 फरवरी की बड़ी खबरें

By

Published : Feb 17, 2021, 7:04 AM IST

देश समेत झारखंड की बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रुबरु... क्लिक कर जानें बड़ी खबर..

17 फरवरी की बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर
  • NASSCOM के सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मादी तमिलनाडु में तेल एवं गैस क्षेत्र की प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. मोदी रामनाथपुरम-टुथूकुडी प्राकृतिक गैस पाइपलाइन और चेन्नई पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड में पेट्रोल को सल्फरमुक्त करने की इकाई देश को समर्पित करेंग. इसके साथ ही नागपत्तनम में कावेरी बेसिन रिफाइनरी की भी आधारशिला रखेंगे.

  • पुडुचेरी दौरे पर राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पुडुचेरी पहुंचेंगे. मई में संभावित विधानसभा चुनाव के लिए राहुल गांधी प्रचार अभियान शुरू करने वाले हैं. राहुल गांधी के पुडुचेरी पहुंचने से पहले की कांग्रेस ने बहुमत खो दिया है. कांग्रेस और डीएमके के 14-14 विधायक हैं जबकि बहुमत के लिए 16 विधायक चाहिए.

  • एमजे अकबर और प्रिया रमानी मामले आ सकता है फैसला

दिल्ली की एक अदालत पत्रकार प्रिया रमानी के खिलाफ पूर्व केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर की आपराधिक मानहानि शिकायत पर अपना फैसला सुनाएगी. रमानी ने अकबर के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाये थे. अकबर और रमानी के वकीलों द्वारा अपनी-अपनी दलीलें पूरी करने के बाद अदालत ने एक फरवरी को फैसला सुरक्षित रख लिया था.

  • पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत के खिलाफ राजद का प्रदर्शन

रांची में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल मार्च निकालेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंकेगी. इस दौरान प्रदेश राजद के सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे.

  • धनबाद में ईस्ट सेंट्रल रेलवे के जीएम

पूर्व मध्य रेल महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी धनबाद के वार्षिक निरीक्षण पर आ रहे हैं. इस क्रम में महाप्रबंधक स्थानीय सांसद और विधायक के साथ भी बैठक करेंगे. जनप्रतिनिधि बंद ट्रेनों को चलाने की मांग करेंगे.

  • रांची यूनिवर्सिटी के सिंडिकेट की बैठक

रांची विश्वविद्यालय के सिंडिकेट की महत्वपूर्ण बैठक है. इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी और कई एजेंडों पर मुहर लग सकती है. दीक्षांत समारोह को लेकर भी इस बैठक निर्णय हो सकता है.

  • पंजाब निकाय चुनाव के नतीजे आएंगे

पंजाब निकाय चुनाव के नतीजे घोषित होंगे. इस चुनाव में कुल 9 हजार 222 उम्मीदवार शामिल हुए थे. बीते रविवार को निकाय चुनाव के लिए वोटिंग हुई थी.

  • बिहार में आज से मैट्रिक की परीक्षा

बिहार बोर्ड की मैट्रिक वार्षिक परीक्षा बुधवार से शुरू होगी. परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर तैयारी पूरी कर ली गयी है. 24 फरवरी तक चलने वाली मैट्रिक परीक्षा में 16 लाख 84 हजार 466 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

  • झारखंड के कई जिलों में बदलेगा मौसम

झारखंड में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. बुधवार को कई जिलों में बादल छाए रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक कुछ जगहों पर छिटपुट बारिश हो सकती है. कल से न्यूनतम तापमान बढ़ने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details