PM मोदी लॉन्च करेंगे टीकाकरण अभियान
पीएम मोदी 16 जनवरी को देश में कोरोना वैक्सीनेशन के अभियान की शुरुआत करने वाले हैं. इसी के साथ पीएम मोदी द्वारा को-विन ऐप को भी लॉन्च किया जाएगा. देश में 16 जनवरी से कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण का अभियान शुरू होने जा रहा है.
16 जनवरी की 10 बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर आज से वैक्सीनेशन शुरू, सीएम करेंगे शुरुआत
पूरे देश सहित झारखंड में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन का काम शुरू किया जाएगा. झारखंड में भी इसके लिए सभी तैयारियां हो चुकी है. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी इंतजाम किए हैं. सूबे में सबसे पहले सफाईकर्मियों को वैक्सीन दी जाएगी. सीएम हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता रांची सदर अस्पताल परिसर से झारखंड में टीकाकरण की शुरुआत करेंगे.
ओडिशा के एक हजार किसान आज पहुंचेंगे रांची
ओडिशा के एक हजार किसान 16 जनवरी को रांची पहुंचेंगे. किसानों का यह जत्था 26 जनवरी को आंदोलनकारी किसानों की ओर से आहूत किसान परेड में शामिल होने जा रहे हैं. ओडिशा से दिल्ली पहुंचने के दौरान किसान एक रात राजधानी रांची में रुकेंगे.
एबीवीपी का दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन
रांची के धुर्वा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है. इस अधिवेशन का उद्घाटन केंद्रीय पेट्रोलियम प्राकृतिक गैस और स्टील मंत्री धर्मेंद्र प्रधान करेंगे..
महेंद्र सिंह की शहादत दिवस आज
16 जनवरी 2005 का दिन झारखंड के इतिहास में एक काला दिन बन कर आया था, क्योंकि इसी दिन झारखंड के एक रौशन चिराग को हमेशा हमेशा के लिए बुझा दिया गया था. इस दिन झारखंड के इतिहास में एक वीर सपूत और जननायक के शहादत दिवस के रूप में मनाया जाता है.
स्टार्टअप इंटरनेशनल समिट को संबोधित करेंगे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जनवरी को 'प्रारंभ: स्टार्टअप इंडिया इंटरनेशनल समिट' को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे. यह सम्मेलन 16 जनवरी 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉन्च किए गए स्टार्टअप इंडिया इनिशिएटिव की पांचवीं सालगिरह के तौर में आयोजित की जाएगी. इस सम्मेलन में 25 देश और 200 से अधिक विश्वस्तरीय वक्ता भाग लेंगे.
अमित शाह आज से कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 16 जनवरी को कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे. इस दौरान 17 जनवरी को बेलगावी के जेएनएमसी ग्राउंड पर बड़ी जनसभा कर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाएंगे. कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे के दौरान संगठन और सरकारी दोनों तरह के कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह कर्नाटक के पंचायत चुनावों के विजयी उम्मीदवारों को सम्मानित भी करेंगे.
जमुई में CM नीतीश करेंगे पक्षी महोत्सव का उद्घाटन
जमुई में 16 जनवरी को पक्षी महोत्सव का उद्घाटन होगा. 15 से 17 जनवरी तक चलने वाले इस महोत्सव का उद्घाटन 16 जनवरी को सीएम नीतीश कुमार करेंगे. नागी नकटी इलाके में होने वाले इस पक्षी महोत्सव की खासबात ये है कि साल 1984 में नागी जलाशय और 1987 में नकटी जलाशय को पक्षी आश्रयणी के रूप में अधिसूचिति किया गया है.
कानपुर-लखनऊ रूट पर कई ट्रेन के संचालन में आ सकती है बाधा
कानपुर-लखनऊ रेल रूट पर स्मार्ट सिग्नल प्रणाली लागू करने की तैयारी को लेकर उन्नाव जंक्शन पर चल रहा काम शुक्रवार को भी जारी रहा, जिससे शुक्रवार को भी रेल रूट पर यातायात लड़खड़ाया रहा. रेलवे के अनुसार 16 जनवरी (शनिवार) को डाउन लाइन में चित्रकूट एक्सप्रेस रवाना होने के बाद करीब दो घंटे कानपुर-लखनऊ रूट पर ट्रेनों को रोका जाएगा.
सलमान खान के हिरण शिकार और आर्म्स एक्ट मामले में सुनवाई
बहुचर्चित कांकाणी हिरण शिकार प्रकरण और आर्म्स एक्ट मामले में सलमान खान छठवीं बार मंगलवार को कोर्ट में पेश नहीं हुए. सलमान के वकील ने कोरोना को ढाल बनाकर उनकी हाजिरी माफी लगाई है. अब अगली सुनवाई 16 जनवरी को होगी.