झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

14 सितंबर की बड़ी खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी नजर - झारखंड में आज

हिंदी दिवस आज, धनबाद में सजेगी कवियों की महफिल, हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल की बैठक, प्रोफेसर नियुक्ति मामले में सुनवाई, थोक शराब बिक्री नियमावली पर सुनवाई, शिक्षक काला बिल्ला लगाकर वित्त मंत्री का करेंगे विरोध, अलीगढ़ में नए विश्वविद्यालय का शिलान्यास, केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक. पढ़ें आज की बड़ी खबरें.

news today
न्यूज टुडे

By

Published : Sep 14, 2021, 7:21 AM IST

Updated : Sep 14, 2021, 8:12 AM IST

झारखंड समेत देश की बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रूबरू... क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

  • हिंदी दिवस आज

आज हिंदी दिवस है. 14 सितंबर को ही 1949 में संविधान सभा ने यह निर्णय लिया था कि हिंदी केंद्र सरकार की आधिकारिक भाषा होगी. क्योंकि यह देश के बड़े हिस्से में बोली, पढ़ी और लिखी जाती है. बाद में इसके महत्व को रेखांकित करने के लिए 1953 से इस दिन को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाने लगा.

देखें पूरी खबर
  • धनबाद में सजेगी कवियों की महफिल

हिंदी दिवस पर उड़ान हौसलों की संस्था जोड़ाफाटक स्थित इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन के सभागार में कवि सम्मेलन का आयोजन करेगी. सम्मेलन में झारखंड और प.बंगाल के कवि शिरकत करेंगे. रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता में संस्था की अध्यक्ष शालिनी खन्ना ने इस संबंध में जानकारी दी.

  • हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल की बैठक

रांची में मंगलवार को शाम चार बजे हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल की बैठक होगी. इसमें कई अहम निर्णय लिए जा सकते हैं. ग्रामीण विकास, पथ निर्माण समेत कई विभागों के प्रस्तावों को बैठक में विचार के लिए रखा जाना है.

  • प्रोफेसर नियुक्ति मामले में सुनवाई

विश्वविद्यालय में प्रोफेसर नियुक्ति मामले में झारखंड हाई कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई होगी. जस्टिस डॉ. एसएन पाठक की अदालत में याचिका को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है.

  • थोक शराब बिक्री नियमावली पर सुनवाई

झारखंड हाई कोर्ट में थोक शराब बिक्री को लेकर बनाई गई नियमावली के खिलाफ दाखिल याचिका पर मंगलवार को सुनवाई होगी. इस मामले में मंगलवार को राज्य सरकार अपना पक्ष रखेगी.

  • शिक्षक काला बिल्ला लगाकर वित्त मंत्री का करेंगे विरोध

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ 14 सितंबर को काला बिल्ला लगाकर वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव का विरोध करेगा. शिक्षक एक निजी स्कूल में डॉ. उरांव के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों पर की गई टिप्पणी से नाराज हैं. उरांव ने कहा था प्राइवेट स्कूल नहीं होते तो झारखंड शिक्षा क्षेत्र में पिछड़ जाता.

  • पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी का घाटशिला में प्रवास

घाटशिला में 14 सितंबर को भाजपा विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी प्रवास करेंगे. इसको लेकर स्थानीय भाजपा नेताओं ने पूर्वी सिंहभूम ग्रामीण जिला के कार्यक्रम पर चर्चा की. यहां बाबूलाल मरांडी जनजाति मोर्चा के जिला कार्यसमिति की बैठक में भी शामिल होंगे.

  • देवघर के कवि को मां मालती स्मृति सम्मान

देवघर के प्रसिद्ध कवि दिनेश देवघरिया को 14 सितंबर को मां मालती स्मृति सम्मान 2021 से सम्मानित किया जाएगा. यह सम्मान उन्हें कविता कोश एवं नालंदा जिला हिदी साहित्य सम्मेलन के तत्वावधान में दिया जाएगा. हिन्दी साहित्य और समाज में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को इस सम्मान से अलंकृत किया जाता है.

  • राष्ट्रपति भवन के ऑडिटोरियम में केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार दोपहर को केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक लेंगे. बैठक शाम पौने चार बजे राष्ट्रपति भवन के ऑडिटोरियम में होगी. आमतौर पर मंत्रिपरिषद की बैठक राष्ट्रपति भवन में आयोजित नहीं होती है.

  • अलीगढ़ में नए विश्वविद्यालय का शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार दोपहर 12 बजे अलीगढ़ में एक नए विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे. विश्वविद्यालय के शिलान्यस कार्यक्रम के बारे में खुद पीएम मोदी ने ट्वीट कर जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है कि देश के शिक्षा जगत के लिए कल का दिन बेहद महत्वपूर्ण है. दोपहर 12 बजे उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में महान स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद और समाज सुधारक राजा महेन्द्र प्रताप सिंह जी के नाम पर एक नए विश्वविद्यालय के शिलान्यास का सुअवसर प्राप्त होगा.

Last Updated : Sep 14, 2021, 8:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details