झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

23 नवंबर की बड़ी खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी नजर - चारा घोटाला केस

झारखंड बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आज, आज जेएमएम कार्यकारिणी की बैठक, माओवादियों का आज से झारखंड बंद, सेवानिवृत्ति लाभ को लेकर हाई कोर्ट में सुनवाई आज, चारा घोटाला केस में आज पटना के स्पेशन कोर्ट में लालू यादव की पेशी.पढ़ें आज की बड़ी खबर

NEWS TODAY
23 नवंबर की बड़ी खबरें

By

Published : Nov 23, 2021, 7:28 AM IST

Updated : Nov 23, 2021, 7:59 AM IST

  • झारखंड बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आज

झारखंड बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक मंगलवार यानी आज होगी. इस बैठक में प्रदेश प्रभारी दिलीप सैकिया शामिल होंगे और राज्य सरकार के खिलाफ रणनीति बनायेंगे.

  • आज जेएमएम कार्यकारिणी की बैठक

हेमंत सरकार के दो वर्ष पूरे होने के साथ साथ अन्य मुद्दों पर झारखंड मुक्ति मोर्चा(जेएमएम) केंद्रीय कार्यकारणी की बैठक आज होगी. यह बैठक सीएम आवास पर आयोजित की गई है.

  • माओवादियों का आज से झारखंड बंद

झारखंड पुलिस ने पिछले दिनों नक्सली प्रशांत बोस को गिरफ्तार की, तब से राज्य में माओवादी हरकत बढ़ गई है. माओवादियों ने 20 नवंबर को भारत बंद किया था. वहीं, आज से अगले तीन दिनों तक झारखंड बंद की घोषणा की है.

23 नवंबर की बड़ी खबरें
  • सेवानिवृत्ति लाभ को लेकर हाई कोर्ट में सुनवाई आज

सेवानिवृत्ति लाभ को लेकर दायर कई याचिकाओं पर झारखंड हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी. इस याचिका को सुनवाई को लिए जस्टिस डॉ एसएन पाठक की अदालत में सूचीबद्ध किया गया है.

  • चारा घोटाला केस में आज पटना के स्पेशन कोर्ट में लालू यादव की पेशी

चारा घोटाला मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की आज कोर्ट में पेशी है. पटना के स्पेशल जज प्रजेश कुमार की अदालत में सशरीर पेश होंगे. यह मामला बांका उपकोषागार से फर्जी विपत्र के सहारे 46 लाख रुपए की अवैध निकासी से जुड़ा है.

  • त्रिपुरा में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

त्रिपुरा में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर तृणमूल कांग्रेस की ओर से दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा.

  • राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का आज से मेवाड़ दौरा

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया का 23 से 25 नवंबर तक मेवाड़ दौरे का कार्यक्रम है. बताया जा रहा है कि वसुंधरा राजे देवदर्शन के बहाने अपने विरोधियों को सियासी ताकत दिखाएंगी.

  • कंगना के विरोध में आज धरना

फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत की ओर से स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान के खिलाफ दिए गए बयान के विरोध में नैनीताल में घरना का आयोजन किया गया है, स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित गोपाल सिंह बिष्ट और पूनम बिष्ट के नेतृत्व में उपवास और धरना दिया जाएगा.

Last Updated : Nov 23, 2021, 7:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details