- किसान संगठन आज तय करेंगे आंदोलन की रूपरेखा
केंद्र सरकार ने तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की फैसला ले लिया है. अब किसान संगठन एमएसपी की गारंटी वाला कानून लाने का दबाव बना रहे हैं. इसको लेकर आज किसान संगठनों की बैठक है, जिसमें आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी.
- आज राजस्थान कैबिनेट का हो सकता है विस्तार
राजस्थान में एक राजनीतिक घटनाक्रम में सभी मंत्रियों ने अपने इस्तीफे सौंप दिए हैं. इसके बाद नये मंत्रिमंडल पुनर्गठन की कवायद शुरू की गई. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर आज दोपहर PCC कार्यालय में बैठक होगी, फिर विस्तार की कवायद शुरू की जाएगी.
- उत्तर प्रदेश में बीजेपी का आज से बूथ सदस्यता अभियान
उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव-2022 को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी कमर कस रही हैं. इसको देखते हुए भारतीय जनता पार्टी भी अपने सदस्यता अभियान को गति देने में जुटी है. बीजेपी आज से बूथ सदस्यता अभियान शुरू करेगी और इस दौरान प्रत्येक दरवाजे पर पहुंचकर लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे.
- आज DGP कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर सकते हैं पीएम
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ में चल रही DGP कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर सकते हैं. दो दिन से चल रहे इस सम्मेलन में आंतरिक सुरक्षा, साइबर क्राइम की नई चुनौती और उसके समाधान, नारकोटिक्स को लेकर सामने आ रही मौजूदा समय की चुनौतियों पर प्रेजेंटेशन भी दिया गया है.
- गाइडेड मिसाइल विध्वंसक विशाखापत्तनम आज होगा नौसेना में शामिल