झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवस के लिए तैयार हो रहे झारखंड एनसीसी बटालियन, दिल्ली में आयोजित समारोह में लेंगे हिस्सा - गणतंत्र दिवस

मेगा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स होटवार में झारखंड बटालियन एनसीसी की ओर से 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. इस प्रशिक्षण शिविर में राज्य भर से प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. दिल्ली में आयोजित होने वाले 15 अगस्त और 26 जनवरी के परेड में भाग लेने के लिए इन प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है.

स्वतंत्रता दिवस के लिए तैयार हो रहे झारखंड एनसीसी बटालियन

By

Published : Aug 3, 2019, 5:19 PM IST

रांची: स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के अवसर पर झारखंड बटालियन एनसीसी के प्रतिभागी भी समारोह के दौरान पैरेड में प्रत्येक वर्ष हिस्सा लेते हैं. इसी के तहत झारखंड बटालियन एनसीसी की ओर से 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन राजधानी रांची के मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में किया गया है. इस बार प्रशिक्षण शिविर में राज्य भर से प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं.

देखें पूरी खबर


इस आयोजन में बालक और बालिका भी शामिल हैं. प्रशिक्षण के दौरान एनसीसी के प्रतिभागियों को भारतीय सेना में होने वाले प्रशिक्षण से परिचित करवाया जाएगा. प्रशिक्षण के माध्यम से यह सीखाने की कोशिश की जा रही है कि विभिन्न परिस्थितियों में कैसे साथ रहकर दुश्मनों को धूल चटाया जा सकता है. प्रशिक्षण के माध्यम से प्रतिभागियों के बीच नेतृत्व क्षमता आत्मविश्वास अनुशासन और सहयोग की भावना का विकास किया जा रहा है.


वहीं, दिल्ली में आयोजित स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड को लेकर भी झारखंड बटालियन एनसीसी को तैयार किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details