रांची:झारखंड नवनिर्माण दल ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पत्रकारों के हित के लिए 50 लाख रुपए की बीमा राशि की मांग की है. इसके अलावा कोरोना से मरने वाले पत्रकारों के परिजनों को 10 लाख रुपये की सहायता राशि देने की भी मांग की है.
पत्रकारों को 50 लाख की बीमा राशि दे सरकार, झारखंड नवनिर्माण दल की मांग - कोरोना संक्रमण झारखंड
झारखंड नवनिर्माण दल (झानद) के केंद्रीय अध्यक्ष राम नारायण भगत ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पत्रकारों के हित के लिए झारखंड के सभी पत्रकारों के लिए 50 लाख के बीमा राशि की मांग की है.
![पत्रकारों को 50 लाख की बीमा राशि दे सरकार, झारखंड नवनिर्माण दल की मांग jharkhand navnirman dal demands insurance of 50 lakhs to journalists](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11704312-thumbnail-3x2-image.jpg)
इसे भी पढ़ें-लातेहार मंडल कारा में फायरिंग से सनसनी, जांच में जुटा प्रशासन
कोरोना संक्रमण से राज्य में कई पत्रकार ग्रसित हैं, जिनका इलाज अस्पतालों में चल रहा है. उनके इलाज के लिए व्यवस्था किए जाने की मांग की गई है. कोरोना महामारी से लड़ने के लिए पत्रकारों को सुरक्षा किट और लॉकडाउन में जीवन बसर करने के लिए 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की मांग की है.
इस कोरोना काल में पत्रकार समाज को जागरूक करते हुए निष्ठापूर्वक अपने कार्य को निभा रहे हैं. ऐसे में चौथे स्तंभ को मजबूत बनाने के लिए इनाम स्वरूप पत्रकारों के परिवारों की सुरक्षा की गारंटी लेनी चाहिए. इस वैश्विक महामारी में डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी के साथ पुलिसकर्मी की जिम्मेदारी तो सरकार ले रही है, लेकिन पत्रकारों की जिम्मेदारी से मुंह मोड़ना कतई उचित नहीं है.