झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चेन्नई से पैदल निकले थे झारखंड के प्रवासी मजदूर, आंध्र प्रदेश में फंसे, ईटीवी भारत से साझा किया दर्द

कोरोना का कहर पूरी दुनिया में जारी है. इसके कारण पूरे देश में लगभग सभी कार्य ठप पड़े हुए हैं. ट्रेन और बस के नहीं चलने के कारण दूसरे प्रदेशों में फंसे मजदूरों को अपने घर जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Jharkhand migrant workers struck in East Godavari district Andhrapradesh
लॉकडाउन में फंसे मजदूर

By

Published : May 16, 2020, 6:46 PM IST

पूर्वी गोदावरी, आंध्र प्रदेश: कोरोना की रोकथाम के लिए पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. ऐसे में विदेश सहित देश के कई शहरों में हजारों लोग जहां-तहां फंसे हुए हैं. झारखंड के भी कई मजदूर, छात्र और अन्य कारोबारी देश के कई हिस्सों में फंसे हुए हैं, जो अब भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं.

देखें पूरी खबर

लॉकडाउन के कारण फंसे लोग किसी तरह अपने घर पहुंचना चाहते हैं. सरकार कोशिश तो कर रही है लेकिन वो नाकाफी है. ऐसे में जिसे जो मिल रहा है वो उसी से अपने घर लौटने की कोशिश कर रहा है. जिन्हें कुछ नहीं मिल रहा वो मजबूर होकर पैदल ही अपने घर के लिए निकल पड़े हैं.

झारखंड के कुछ मजदूर पैसे कमाने में चेन्नई गए थे, जो घर जाने के लिए पैदल ही निकल गए थे. ये मजदूर 7 दिन पैदल चलकर आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिला पहुंचे हैं. जहां ये लोग फंस गए हैं. इन लोगों के पास अब खाने-पीने के लिए पैसे भी नहीं हैं.

इसे भी पढ़ें:-छत्तीसगढ़ में फंसे झारखंड के मजदूरों को भेजा जाएगा घर, रायपुर से चलाई जाएगी 5 बस

ईटीवी भारत बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि सरकार उन्हें वहां से निकलने नहीं दे रही है. इन मजदूरों ने झारखंड सरकार पर भी कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने बताया कि वो फंस गए हैं. उन्हें घर पहुंचाने के लिए न ही आंध्र सरकार कोई पहल कर रही है और न ही झारखंड सरकार.

ABOUT THE AUTHOR

...view details