रांचीः राज्य की वर्तमान चिकित्सा व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए झारखंड चैंबर ऑफ काॅमर्स ने कहा कि लोगों को सबसे ज्यादा जरूरत स्वास्थ्य सेवा की हैं, लेकिन स्वास्थ्य सेवा कहीं नजर नहीं आ रही है. चैंबर ऑफ काॅमर्स के अध्यक्ष प्रवीण जैन छाबडा ने कहा कि चिंता की बात केवल यह नहीं कि कोरोना संक्रमितों और दम तोड़ने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही हैं, बल्कि यह भी है कि अस्पतालों में कोविड की दवा रेमडेसिविर की कमी के कारण मरीजों के परिजन चक्कर लगा रहे हैं.
यह भी पढ़ेंःकोरोना इफेक्टः फल की कीमतों में उछाल, खरीदारी करना हुआ मुहाल
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों को अस्पतालों में बेड और वेंटिलेटर मिलने में ही परेशानी नहीं हो रही, बल्कि जरूरी दवाएं भी नहीं मिल रही हैं. संक्रमण की दूसरी लहर के कमजोर पड़ने के आसार नहीं है. इस स्थिति को स्वास्थ्य विभाग को शीघ्र ही दुरुस्त करना होगा. अन्यथा आने वाले समय में और अधिक कठिनाई बढ़ सकती है.