रांची:राजधानी के बाजार में सब्जी (Ranchi vegetables prices) के दाम काफी कम हो गए है. आलू प्याज के साथ-साथ हरी सब्जियों के दाम भी कम गए हैं, जिससे सब्जी बाजार में लोगों की भीड़ खरीदारी करने जुट रही है. सब्जियों के दाम कम होने से लोगों पर्याप्त मात्रा में खरीदारी भी कर रहे हैं.
Ranchi vegetables prices: राजधानी में सब्जियों के दाम ने दी लोगों को राहत, पर्याप्त मात्रा में कर रहे हैं खरीदारी - Ranchi news
रांची के बाजार में सब्जियों के दाम (Ranchi vegetables prices) कम हो गए हैं. इससे लोगों को बड़ी राहत मिली है. अब आमलोग पर्याप्त मात्रा में हरी सब्जियों की खरीदारी कर रहे हैं.
रांची में सब्जियों के दाम
यह भी पढ़ेंःRanchi Vegetables Price: ठंड के मौसम में हरी सब्जियां दे रही राहत, जायकेदार हुई थाली
हालांकि, सब्जी बाजार में नई सब्जियां कटहल और मटर हैं. इन दोनों की कीमत 50 रुपये प्रति किलो से अधिक है. बाजार में कटहल 70 से 80 रुपये और मटर करीब 50 रुपये किलो बिक रहा है. वहीं गोभी, परवल, कद्दू जैसे सब्जियां के दाम 30 से 40 रुपये प्रति किलो के आसपास है.
रांची में सब्जी के दाम | रुपये(प्रति किलो) |
नया आलू | 20 से 25 रुपये |
प्याज | 20 से 25 रुपये |
शिमला मिर्च | 30 रुपये |
मिर्च | 40 रुपये |
गोभी | 15 से 20 रुपये प्रति पीस |
कटहल | 70 से 80 रुपये |
मटर | 40 से 50 रुपये |
परवल | 20 से 30 रुपये |
बंधा गोभी | 15 रुपये प्रति पीस |
मूली | 15 रुपये |
टमाटर | 15 रुपये |
धनिया | 30 रुपये |