रांची:पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी होते ही पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमत में बढ़ोत्तरी के खिलाफ बुधवार को झारखंड महिला कांग्रेस ने रांची में आक्रोश मार्च निकाला और अल्बर्ट एक्का चौक पर गैस सिलेंडर, थाली के साथ प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें-Petrol Diesel Price In Jharkhand: लोगों को महंगाई का झटका, झारखंड के सभी जिलों में 100 के पार पेट्रोल
चुनाव बाद कीमतों में बढ़ोत्तरी जनता के विश्वास के साथ धोखा: बढ़ती महंगाई के खिलाफ़ आज सड़क पर उतरी महिला कांग्रेस की सदस्यों ने कहा कि विधानसभा चुनाव तक पेट्रोल डीजल के दाम नहीं बढ़ाये गए और चुनावी प्रक्रिया पूरी होते ही पेट्रोल डीजल, रसोई गैस की कीमत बढ़ाने का सिलसिला शुरू कर दिया गया है, जो जनता के साथ धोखा है.
26 मार्च को सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन: झारखंड महिला कांग्रेस की अध्यक्ष गुंजन सिंह ने कहा कि महंगाई को रोकने में केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार पूरी तरह फेल साबित हुई है. खाने पीने के समान से लेकर पेट्रोल डीजल तक के दाम बढ़े हैं. महंगाई पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है. सरकार की इस नाकामी के खिलाफ महिला कांग्रेस अब चुप नहीं बैठेगी और 26 मार्च को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर महिला कांग्रेस की सदस्य आंदोलन करेंगी.
केंद्र सरकार के मुखिया को इस्तीफा दे देना चाहिए: आर्थिक हालात को संभालने में केंद्र की सरकार को पूरी तरह विफल बताते हुए महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ने कहा कि जब 2014 में नरेंद्र मोदी पीएम बने थे उस समय अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की जो कीमत थी, वही दर आज है, पर आज देश में 2014 के अनुपात में पेट्रोल डीजल की काफी ज्यादा है.