रांचीः झारखंड के खुदरा शराब विक्रेता संघ के बैनर तले शराब कारोबारियों ने उत्पाद आयुक्त भोर सिंह यादव से मुलाकात की. इस दौरान सभी ने अपनी मांगों का ज्ञापन उत्पाद आयुक्त को सौंपा. मुलाकात के दौरान भोर सिंह यादव ने खुदरा शराब विक्रेताओं की समस्याओं को सुना. वहीं, बैठक में पिछले दिनों शराब कारोबारी की आत्महत्या की घटना को लेकर भी चर्चा हुई.
इसके साथ ही दुकानदारों ने आरोप लगाया है कि लॉटरी से पहले नियमवाली में कहीं भी कम कंपोजिट दुकान में देसी शराब पर 12 फीसदी उठाव निर्धारित नहीं था, बाद में दुकानदारों को 12 फीसदी देसी शराब उठाने के लिए बाध्य कर दिया गया. जिससे दुकानदारों को भारी नुकसान हो रहा है. बैठक के दौरान दुकानदारों ने शिकायत की है कि उन्हें विभाग के दबाव में काफी कम दाम पर शराब बेचना पड़ रहा है.