झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शराब कारोबारियों ने उत्पाद आयुक्त से की मुलाकात, समस्याओं की दी जानकारी - शराब कारोबारियों ने सौंपा ज्ञापन

रांची में झारखंड के खुदरा शराब विक्रेता संघ के बैनर तले शराब कारोबारियों ने उत्पाद आयुक्त भोर सिंह यादव से मुलाकात की. शराब कारोबारियों ने अपनी 8 सूत्री मांगों का ज्ञापन उत्पाद आयुक्त को सौंपा.

Jharkhand liquor traders
शराब कारोबारी

By

Published : Dec 17, 2019, 12:45 PM IST

रांचीः झारखंड के खुदरा शराब विक्रेता संघ के बैनर तले शराब कारोबारियों ने उत्पाद आयुक्त भोर सिंह यादव से मुलाकात की. इस दौरान सभी ने अपनी मांगों का ज्ञापन उत्पाद आयुक्त को सौंपा. मुलाकात के दौरान भोर सिंह यादव ने खुदरा शराब विक्रेताओं की समस्याओं को सुना. वहीं, बैठक में पिछले दिनों शराब कारोबारी की आत्महत्या की घटना को लेकर भी चर्चा हुई.

देखें पूरी खबर

इसके साथ ही दुकानदारों ने आरोप लगाया है कि लॉटरी से पहले नियमवाली में कहीं भी कम कंपोजिट दुकान में देसी शराब पर 12 फीसदी उठाव निर्धारित नहीं था, बाद में दुकानदारों को 12 फीसदी देसी शराब उठाने के लिए बाध्य कर दिया गया. जिससे दुकानदारों को भारी नुकसान हो रहा है. बैठक के दौरान दुकानदारों ने शिकायत की है कि उन्हें विभाग के दबाव में काफी कम दाम पर शराब बेचना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें-BJP विधायक ढुल्लू महतो के यौन शोषण मामले पर झारखंड हाई कोर्ट में हुई सुनवाई, कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

वहीं, ड्यूटी टैक्स जमा करने में विलंब होने के बाद विभाग 5 फीसदी दर से आर्थिक दंड ले रहा है, जो काफी कड़ा प्रधान है. जिसका दुकानदारों ने विरोध किया और अपनी 8 सूत्री मांगों का ज्ञापन दुकानदारों ने सौंपा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details