झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड विधिक सेवा प्रधिकार ने कराया सेमिनार का आयोजन, झालसा और डालसा के बारे में दी गई जानकारी

रांची में झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार ने राज्य स्तरीय सेमिनार का आयोजन किया, जिसमें कई अतिथि मौजूद रहें. सेमिनार में झालसा और डालसा के जरिये लोगों को न्याय का अधिकार दिलाने के लिए चलाए जा रहे योजनाओं को प्रभावी बनाने पर चर्चा की गई.

झारखंड विधिक सेवा प्रधिकार ने कराया सेमिनार का आयोजन

By

Published : Sep 22, 2019, 5:48 PM IST

रांची: न्याय का अधिकार लोगों तक पहुंचाने को लेकर झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार ने राज्य स्तरीय सेमिनार का आयोजन किया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस इंदिरा बनर्जी, विशिष्ट अतिथि दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डीएन पटेल ने दीप प्रज्वलित कर किया. सेमिनार में झारखंड हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस एचसी मिश्रा, झारखंड हाईकोर्ट के जज समेत विभिन्न व्यवहार न्यायालयों के जज और लीगल सर्विसेज कमेटी के सदस्य शामिल हुए.

देखें पूरी खबर

सेमिनार में नालसा के निर्देश पर झालसा और डालसा के जरिये लोगों को न्याय का अधिकार दिलाने के लिए चलाए जा रहे योजनाओं को प्रभावी बनाने पर चर्चा की गई. झारखंड हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस और झालसा के पेट्रोलिंग चीफ रह चुके दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डीएन पटेल ने झालसा और डालसा के कार्य के उपलब्धियों को गिनाया.

इसे भी पढ़ें:-दागी विधायक मामले पर झारखंड हाईकोर्ट में हुई सुनवाई

क्या है डालसा
लोगों को सुलभ और सस्ता न्याय दिलाने के लिए डालसा द्वारा मासिक लोक अदालत, राष्ट्रीय लोक अदालत और मध्यस्था के माध्यम से किसी भी स्तर के लंबित मामलों का निष्पादन कराया जाता है. सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं को पारा लीगल वालंटियर के माध्यम से लोगों तक पहुंच कर जागरूकता अभियान चलाती है. अन्याय की मार झेल रहे परिवारों को संज्ञान में लेकर विक्टिम कंपनसेशन के तहत डालसा मुआवजा राशि भी मुहैया कराती है. सेमिनार में झारखंड सरकार के कल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए जागरूकता पंपलेट और विक्टिम कंपनसेशन इंप्लीमेंट पंपलेट का विमोचन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details