रांची: न्याय का अधिकार लोगों तक पहुंचाने को लेकर झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार ने राज्य स्तरीय सेमिनार का आयोजन किया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस इंदिरा बनर्जी, विशिष्ट अतिथि दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डीएन पटेल ने दीप प्रज्वलित कर किया. सेमिनार में झारखंड हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस एचसी मिश्रा, झारखंड हाईकोर्ट के जज समेत विभिन्न व्यवहार न्यायालयों के जज और लीगल सर्विसेज कमेटी के सदस्य शामिल हुए.
सेमिनार में नालसा के निर्देश पर झालसा और डालसा के जरिये लोगों को न्याय का अधिकार दिलाने के लिए चलाए जा रहे योजनाओं को प्रभावी बनाने पर चर्चा की गई. झारखंड हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस और झालसा के पेट्रोलिंग चीफ रह चुके दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डीएन पटेल ने झालसा और डालसा के कार्य के उपलब्धियों को गिनाया.