रांची: केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने संवेदना व्यक्त करते हुए ट्वीट पर लिखा है कि 'लोक जनशक्ति पार्टी के नेता एवं केंद्र सरकार में मंत्री आदरणीय रामविलास पासवान जी के निधन की खबर से मन आहत है. उनके चले जाने से भारतीय राजनीति को एक अपूरणीय क्षति हुई है. परमात्मा दिवंगत रामविलास जी की आत्मा को शांति प्रदान कर परिवार को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे.'
सीएम हेमंत सोरेन का ट्वीट रामविलास पासवान के साथ लंबे समय तक राजनीति करने वाले लालू यादव ने ट्विट कर लिखा है कि 'रामविलास भाई के असामयिक निधन का दुःखद समाचार सुन अति मर्माहत हूं, विगत 45 वर्षों का अटूट रिश्ता और उनके संग लड़ी तमाम सामाजिक, राजनीतिक लड़ाइयां आंखों में तैर रही है. रामबिलास भाई, आप जल्दी चले गए. इससे ज़्यादा कुछ कहने की स्थिति में नहीं हूं. ॐ शांति ॐ'
लालू प्रसाद यादव का ट्वीट केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने रामविलास पासवान के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्विटर पर लिखा है कि 'लोजपा के संस्थापक और वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री रामविलास पासवान जी के निधन की खबर सुनकर मर्माहत हूं. भगवान उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिजनों के प्रति मेरी संवेदना. ॐ शांति.'
झारखंड बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर लिखा है कि 'केंद्रीय मंत्री आदरणीय रामविलास पासवान जी के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध और दुःखी हूं, भगवान उनकी आत्मा को शांति दे तथा परिजनों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति दें.'
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का दिल्ली के फोर्टीस अस्पताल में निधन हो गया है. चिराग पासवान ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. चिराग ने ट्वीट कर लिखा पापा अब आप इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन मुझे पता है आप जहां भी हैं हमेशा मेरे साथ हैं. रामविलास पासवान पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे. दिल्ली के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. 74 वर्षीय राम विलास पासवान की कुछ दिनों पहले ही दिल की सर्जरी भी हुई थी.