पीएम मोदी के आर्थिक पैकेज का बीजेपी ने किया स्वागत, सरयू राय ने कहा- खर्च का रोडमैप भी बनाए केंद्र
झारखंड बीजेपी ने पीएम मोदी के विशेष आर्थिक पैकेज का स्वागत किया है. झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि जहां बड़े-बड़े शक्तिशाली देश निराशा में डूबे हैं, वहीं प्रधानमंत्री ने एक बड़े आर्थिक पैकेज की घोषणा कर देश को मजबूत किया है.
रांची: वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से उत्पन्न हुए आर्थिक संकट से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का प्रदेश बीजेपी ने स्वागत किया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि जहां बड़े-बड़े शक्तिशाली देश निराशा में डूबे हैं, वहीं प्रधानमंत्री ने एक बड़े आर्थिक पैकेज की घोषणा कर देश को मजबूत किया है. उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था की कड़ी एक सामान्य मजदूर, नागरिक से शुरू होकर बड़े उद्योग जगत तक को जोड़ती है. आपदा में भी आत्मनिर्भर भारत बनाने का संकल्प पार्टी के सबका साथ सबका विकास संकल्प को सार्थक करता है.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश के 130 करोड़ जनता को निराशा और हताशा से बाहर निकाला है. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक कदम है. इससे समाज के सभी वर्गों को राहत मिलेगी और उद्योग की गतिविधि शुरू हो सकेगी. उन्होंने कहा कि गृह उद्योग, कुटीर उद्योग, मध्यमवर्ग, किसानों मजदूर समेत सभी वर्गों के लिए आर्थिक पैकेज राहत जाएगा. उन्होंने कहा कि इससे लोकल उत्पादों को भी बढ़ावा मिलेगा.
वहीं, निर्दलीय विधायक सरयू राय ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा घोषित किए गए आर्थिक पैकेज देश के सकल घरेलू उत्पाद का करीब 10% है. उन्होंने कहा कि जितना महत्वपूर्ण यह पैकेज देना है, उससे अधिक पैसे खर्च करने का रोडमैप तैयार करना है. उन्हें केंद्र सरकार राज्यों के भरोसे नहीं छोड़े बल्कि इस पर संघीय ढांचा किसी मर्यादा के अनुरूप नियंत्रित करें.