झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Gujarat Morbi Bridge Accident: सीएम हेमंत सोरेन ने जताया दुख, अर्जुन मुंडा ने प्रकट की संवेदना - झारखंड न्यूज

गुजरात के मोरबी में पुल हादसे में अब तक 132 लोगों की मौत हो गई है. जबकि हादसे में बड़ी संख्‍या में लोग घायल हुए हैं. इसको लेकर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने हादसे पर गहरा दुख जताया है. इसके अलावा प्रदेश के कई आला नेताओं ने इस पर गहरी संवेदना प्रकट की है.

Jharkhand leaders including CM Hemant Soren expressed grief over Gujarat Morbi Bridge accident
सीएम हेमंत सोरेन

By

Published : Oct 31, 2022, 8:37 AM IST

रांचीः गुजरात के मोरबी में पुल गिरने से हुए हादसे में अब तक 132 लोगों की मौत हो गई है. जबकि हादसे में बड़ी संख्‍या में लोग घायल हुए हैं. इस हादसे के बाद एनडीआरएफ की टीमों को मौके पर मौजूद है. इसके अलावा नेवी और एयरफोर्स की टीमों को मोरबी के लिए रवाना कर दिया है. मरीन कमांडोज को बचाव-राहत कार्य के लिए भेजा गया है. बताया जा रहा है कि मरने वालों में 40 बच्‍चे शामिल हैं. जबकि इस हादसे में अब तक 177 लोगों को बचाया गया है.

इसे भी पढ़ें- Gujarat bridge collapse : मोरबी में केबल ब्रिज टूटा, 132 से ज्यादा की मौत, रेस्क्यू जारी

इस हादसे को लेकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्घटना में मरने वालों में से प्रत्येक के परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ (प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष) से ​​दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है. इसके साथ ही देशभर के आला नेताओं ने भी इसको लेकर अपनी संवेदना प्रकट की है.

देखें वीडियो

वहीं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर गुजरात में हुए हादसे पर अपनी संवेदना प्रकट की है. उन्होंने दुख प्रकट करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि 'गुजरात के मोरबी में नदी पर बने ब्रिज के टूटने से कई लोगों के हताहत होने की दुःखद खबर मिली है. परमात्मा से हादसे में हताहत हुए लोगों की कुशलता की कामना करता हूं'.

सीएम हेमंत सोरेन का ट्वीट

वहीं केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने भी इस हादसे को लेकर गहरी संवेदना प्रकट की है. उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा है कि 'मोरबी (गुजरात) में हुए हादसे की खबर सुनकर बहुत दुःखी हूं. हादसे से संबंधित राहत के लिए प्रधानमंत्री जी एवं गृह मंत्री जी लगातार राज्य सरकार से संपर्क में हैं, भगवान से सबके कुशल होने की कामना करता हूं'.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का ट्वीट

इधर झारखंड बीजेपी के नेता बाबूलाल मरांडी ने भी इस हादसे पर अपना गहरा दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'गुजरात के मोरबी स्थित झूलता पुल के अचानक टूटने से कईयों के हताहत होने एवं लापता होने की अत्यंत दुःखद सूचना मिली. राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है. ईश्वर पीड़ित परिजनों को दुःख के इस वज्रपात सहने की शक्ति प्रदान करें, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं'.

बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी का ट्वीट

ABOUT THE AUTHOR

...view details