रांची:टेलीविजन पत्रकारिता जगत में बड़े चेहरों में से एक पत्रकार रोहित सरदाना ने शुक्रवार को इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके निधन पर झारखंड के नेताओं ने गहरा शोक जताया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर लिखा-"हंसमुख, खुशमिजाज वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरदाना के निधन की खबर सुन स्तब्ध हूं. ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति और परिजनों को ये दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं". स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी रोहित सरदाना के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा-"ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को दुख सहने का साहस दें".
रोहित सरदाना के निधन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जताया दुख. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी जताया दुख. बाबूलाल मरांडी, रघुवर दास और अर्जुन मुंडा ने भी जताया दुख
रोहित के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने भी गहरा शोक जताया है. बाबूलाल ने ट्वीट कर लिखा-"वरिष्ठ टीवी पत्रकार रोहित सरदाना के आकस्मिक निधन की खबर से मर्माहत हूं. वे एक कर्मठ एवं जन पक्षीय पत्रकारिता के स्तंभ थे. विपदा की इस प्रलयकारी बेला में ईश्वर उनके परिवार को इस अपार कष्ट को सहने की शक्ति प्रदान करें". वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ट्वीट कर लिखा-"तेज तर्रार पत्रकार, बेहतरीन एंकर और लाजवाब इंसान रोहित सरदाना के असामयिक निधन की खबर से मन दुखी है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें". केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने भी रोहित के निधन के बाद ट्वीट किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा-"तेजतर्रार युवा पत्रकार रोहित सरदाना के निधन का दुःखद समाचार मिला. भगवान उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें और उनके परिवार को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें".
रोहित के निधन पर बाबूलाल मरांडी ने दुख जताया. रघुवर दास ने ट्वीट कर लिखा-'लाजवाब इंसान के चले जाने से मन दुखी'. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने रोहित के निधन पर शोक जताया. हार्ट अटैक से हुआ निधन
पत्रकार रोहित सरदाना कोरोना संक्रमित थे. दिल्ली के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आ गया. रोहित सरदाना के निधन से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है. बता दें कि रोहित ईटीवी नेटवर्क साथ भी काम कर चुके हैं.