कर्नाटक चुनाव पर बोलते कांगेस, आरजेडी और झामुमो नेता रांची:कर्नाटक चुनाव में जीत को लेकर झारखंड की महागठबंधन की सरकार आश्वस्त है. कांग्रेस नेता राकेश सिन्हा ने कहा कि पूरा देश महंगाई से परेशान है. बीजेपी केवल धर्म की राजनीति कर के वोट लेना चाहती है. जनता उनके छल में नहीं आने वाली है. कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनना तय है. वहीं झामुमो नेता ने कहा कि जो हनुमान चालीसा नहीं जानते वो धर्म की राजनीति कर रहे हैं. कहा कि पहले इनलोगों ने राम को बेचा, अब बजरंगबली को बेच रहे हैं.
ये भी पढ़ें:Opposition Unity: हेमंत सोरेन से मुलाकात के बाद सीएम नीतीश का बड़ा ऐलान- 2024 में विपक्षी ताकत से बदलेगा परिणाम
इसलिए खुश है राजद-झामुमो: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान का कार्य पूरा हो गया है. अलग अलग एजेंसियों के ओपिनियन पोल के अनुसार कर्नाटक में कांग्रेस लीड लेती दिख रही है. ऐसे में झारखंड के महागठबंधन में शामिल दलों के नेता खासे उत्साहित हैं. कांग्रेस के नेता कर्नाटक विधानसभा चुनाव से जीत का सिलसिला शुरू होने का दावा कर रहे हैं. साथ ही भाजपा पर तंज कस रहे हैं. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा और राष्ट्रीय जनता दल के नेता भी खुश हैं क्योंकि उन्हें भाजपा की हार होती दिख रही है.
कांग्रेस नेता का बयान:कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जनता का अपार समर्थन मिला है. कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा ने कहा कि न सिर्फ कांग्रेस कर्नाटक जीत रही है, बल्कि आने वाले दिनों में मध्यप्रदेश भी जीतेगी. कहा कि इसके अलावा कांग्रेस राजस्थान और छतीसगढ़ में फिर से परचम लहराएगी. राकेश सिन्हा ने कहा कि 13 मई को मतगणना वाले दिन पार्टी कार्यालय में जश्न मनाने की तैयारी है.
कर्नाटक चुनाव पर राजद की राय:वहीं राष्ट्रीय जनता दल की झारखंड उपाध्यक्ष अनिता यादव ने कहा कि पिछली बार भी कर्नाटक की जनता ने समाजवादियों को जिताया था, लेकिन भाजपा जेडीएस और कांग्रेस की सरकार को येन केन प्रकारेण हटाकर सत्ता पर बैठ गई थी. इस बार जनता उसका भी हिसाब लेगी और कर्नाटक में कांग्रेस की जीत होगी.
सत्ता के लिए बजरंगबली का इस्तेमाल:झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता ने कहा कि तमाम तरह के हथकंडे अपनाने के बावजूद कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी को जनता सत्ता से बाहर कर रही है. झामुमो नेता ने कहा कि भाजपा के बड़े बड़े नेताओं की व्याकुलता यह दर्शाती है कि वह कर्नाटक हार रहे हैं. हार सामने देख भाजपा के दिग्गज नेताओं ने राजनीति और सत्ता के लिए भगवान राम और बजरंगबली के नाम का इस्तेमाल किया. इसके बावजूद ये हारेंगे. बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी से जनता त्रस्त है. कहा कांग्रेस दो तिहाई बहुमत से कर्नाटक में सरकार बनाएगी और महागठबंधन और मजबूत होगा.