झारखंड जेडीयू का राज्यस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित, युवाओं को लेकर आगे बढ़ने का लिया संकल्प - राज्यस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन
रांची के पुराने विधानसभा भवन में जेडीयू की तरफ से युवा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें युवाओं को आगे लेकर बढ़ने का संकल्प लिया गया.
![झारखंड जेडीयू का राज्यस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित, युवाओं को लेकर आगे बढ़ने का लिया संकल्प Jharkhand JDU state level worker conference in ranchi organized](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15914409-82-15914409-1658682734864.jpg)
रांची:झारखंड में जदयू अपना जनाधार बढ़ाने के लिए लगातार संघर्ष कर रही है. इसी को लेकर रविवार को रांची के पुराने विधानसभा भवन में जेडीयू की तरफ से युवा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें बिहार के मंत्री और झारखंड के प्रभारी श्रवण कुमार व राज्य सभा सांसद खीरू महतो सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-गोड्डा में आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन, कहा- अब झारखंड में केजरीवाल मॉडल चलेगा
सम्मेलन में झारखंड जेडीयू युवा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में निर्मल सिंह को जिम्मेदारी दी गई. प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद निर्मल सिंह ने कहा कि पार्टी युवाओं को साथ लेकर चलेगी, ताकि आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में झारखंड में भी जदयू बेहतर प्रदर्शन कर सके. वहीं खीरू महतो ने कहा कि नीतीश कुमार ने जो जिम्मेदारी दी है उसे स्वीकार करते हुए झारखंड के हर प्रखंड में जेडीयू के झंडा को बुलंद करते हुए आगे काम करते रहना है.