झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Opposition Unity: तीन दिवसीय झारखंड दौरे पर रांची पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी, विपक्षी एकता पर कह दी बड़ी बात - ashok chaudhary in ranchi

झारखंड जेडीयू के प्रदेश प्रभारी और बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी झारखंड दौरे पर रांची पहुंचे हैं. जहां से वे रामगढ़ के लिए रवाना होंगे. झारखंड में पार्टी की मजबूती के लिए वे कई कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे.

अशोक चौधरी, मंत्री , बिहार सरकार
अशोक चौधरी, मंत्री , बिहार सरकार

By

Published : May 19, 2023, 3:26 PM IST

देखें पूरी खबर

रांची: अपने तीन दिवसीय झारखंड दौरे पर रांची पहुंचे अशोक चौधरी ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए जो भी प्रयास किये जा सकते हैं, वो किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सबसे पहले जरूरी है कि अपनी पार्टी को राजनीतिक रूप से मजबूत किया जाए, उसके बाद ही विपक्षी एकता को मजबूती दी जा सकेगी. बता दें कि झारखंड में अपनी पार्टी को मजबूत करने के उद्देश्य से बिहार सरकार के मंत्री और झारखंड जेडीयू के प्रदेश प्रभारी अशोक चौधरी शुक्रवार को तीन दिवसीय दौरे पर रांची पहुंचे हैं. जहां वे झारखंड के रामगढ़, हजारीबाग और चतरा जिला में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.

यह भी पढ़ें:विपक्ष के पीएम पद का चेहरा होगा कौन, बयानबाजी जारी, झामुमो ने कहा- मजबूत जनपक्ष बनाना जरूरी, बीजेपी ने बताया भानुमति का कुनबा

गौरतलब हो कि पूरे देश में विपक्षी एकता को एकजुट करने के लिए जेडीयू के सुप्रीमो नीतीश कुमार जहां लगातार देशभर का दौरा कर रहे हैं. वहीं बिहार और झारखंड में उनकी पार्टी को मजबूत करने के लिए उनके नेता और मंत्री भी लगातार मेहनत कर रहे हैं. इसी को लेकर झारखंड जेडीयू के प्रदेश प्रभारी और बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी शुक्रवार को झारखंड दौरे पर रांची पहुंचे. रांची पहुंचने के बाद जदयू के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. अशोक चौधरी लगभग 1:00 बजे सेवा विमान से पटना से रांची पहुंचे. अगले तीन दिनों तक प्रदेश प्रभारी और बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी झारखंड के रामगढ़, हजारीबाग और चतरा जिला में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे.

एयरपोर्ट पर पत्रकारों से की बात: उन्होंने कुर्मी को एसटी में शामिल करने के मामले पर कहा कि झारखंड में कुर्मी-महतो की ये मांग जायज है. उनके इन मांगों पर विचार करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जनता दल यूनाइटेड भी झारखंड में रह रहे कुर्मी महतो समाज की मांग को सरकार तक पहुंचाने का काम करेगा. राजधानी रांची एयरपोर्ट से अशोक चौधरी सीधे रामगढ़ के लिए रवाना हुए, जहां पर वह रजरप्पा के मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और उसके बाद रामगढ़ के कुज्जू में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे.

बता दें कि आगामी चुनाव को लेकर जनता दल यूनाइटेड के सुप्रीमो नीतीश कुमार ने कई नेताओं को झारखंड में जनाधार बढ़ाने की जिम्मेदारी दी है. अब देखने वाली बात होगी कि आने वाले चुनाव में जनता दल यूनाइटेड खुद को झारखंड में कितना मजबूत कर पाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details