रांची: 2024 लोकसभा चुनाव और झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारी में जुट गई हैं. इसी के मद्देनजर झारखंड में जनता दल यूनाइटेड की तरफ से तैयारियां जोर-जोर से की जा रही हैं. झारखंड जदयू की ओर से 29 और 30 नवंबर को कार्यकर्ता सम्मेलन रखा गया है.
जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन में मंत्री सह झारखंड जदयू के प्रभारी अशोक चौधरी और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह मौजूद रहेंगे. इसको लेकर झारखंड जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता सरवन कुमार ने बताया कि 29 नवंबर को होने वाले कार्यक्रम में झारखंड जदयू के प्रभारी अशोक चौधरी कार्यकर्ताओं को महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश देंगे. वहीं 30 नवंबर को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह कार्यकर्ताओं से सीधे वार्ता कर उनमें जोश भरेंगे.
झारखंड जेडीयू आगामी चुनाव को लेकर जोर-शोर से तैयारी में जुट गई है. पार्टी के नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं तक को जिम्मेदारियां दी गई हैं. पार्टी के आला नेताओ की तरफ से दी गई जिम्मेदारियों को कार्यकर्ताओ ने कितना पूरा किया है इसको लेकर भी जानकारियां ली जाएंगी. पार्टी की प्रवक्ता रेणु गोपीनाथ पेनकर ने बताया कि जनवरी 2024 में बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री और पार्टी के सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार का झारखंड दौरा होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनवरी माह में प्रस्तावित दौरे को लेकर भी कार्यकर्ताओं के साथ अशोक चौधरी और ललन सिंह समीक्षा करेंगे.