रांची: झारखंड में जेडीयू अपना पांव पसारने के लिए दिन-रात मेहनत कर रही है. इसी को देखते हुए सोमवार को झारखंड जेडीयू के नए प्रभारी और बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी रांची पहुंच रहे हैं. इस संबंध में झारखंड जेडीयू के मुख्यालय प्रभारी सह वरिष्ठ नेता सरवन कुमार ने बताया कि 16 जनवरी को पटना से विमान के माध्यम से नए प्रभारी रांची आएंगे. रांची पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर जेडीयू के कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे.
झारखंड जेडीयू के नए प्रभारी अशोक चौधरी सोमवार को पहुंचेंगे रांची, पार्टी का जनाधार बढ़ाने के लिए देंगे टिप्स - रांची न्यूज
झारखंड जेडीयू के नए प्रभारी सोमवार को रांची पहुंचेंगे. इसको लेकर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने तैयारी पूरी कर ली है. रांची पहुंचने के बाद जेडीयू प्रभारी अशोक चौधरी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक करेंगे और पार्टी का जनाधार बढ़ाने और संगठन को मजबूत बनाने के टिप्स देंगे. इसको लेकर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है.
राज्य में पार्टी की वर्तमान स्थिति पर चर्चा करेंगे अशोक चौधरीःसरवन कुमार ने बताया कि रांची पहुंचने के बाद अशोक चौधरी पार्टी के मुख्य नेताओं से पार्टी की वर्तमान स्थिति पर चर्चा करेंगे. जानकारी लेने के बाद प्रभारी कार्यकर्ताओं और मुख्य नेताओं को महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश भी देंगे. झारखंड जेडीयू के प्रभारी अशोक चौधरी दो दिनों तक रांची में प्रवास करेंगे. इस दौरान कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद 17 जनवरी को पत्रकारों से मिलकर वह अपनी बात रखेंगे. पार्टी के नेताओं में प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद खीरू महतो, वरिष्ठ नेता सह मुख्य प्रवक्ता श्रवण कुमार के अलावा राज्य भर से आए जिला अध्यक्ष और वरिष्ठ कार्यकर्ता इस दौरान मौजूद रहेंगे. इस दौरान सभी नेता क्षेत्र की समस्या को प्रभारी के साथ साझा करेंगे.
अपनी खोई हुई ताकत को बढ़ाने के टिप्स देंगे झारखंड जेडीयू प्रभारीः बता दें कि बिहार में जनता दल यूनाइटेड, राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार चला रही है. इसी समीकरण को देखते हुए झारखंड में भी वह सरकार में शामिल होने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. पूर्व में जनता दल यूनाइटेड झारखंड के कई विधानसभा सीटों पर अपनी जीत हासिल कर चुकी है, इसलिए जनता दल यूनाइटेड के नेताओं को उम्मीद है यदि उनके कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर मेहनत करें तो वह फिर से अपनी खोई हुई ताकत पा सकते हैं. झारखंड में अपनी खोए हुए अस्तित्व को वापस लाने के लिए जनता दल यूनाइटेड के सर्वमान्य नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने झारखंड जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो को राज्यसभा सांसद बनाया, जो राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना रहा. अब देखने वाली बात होगी कि अपने नए प्रभारी से मिले दिशा-निर्देश के अनुसार झारखंड में जेडीयू कितनी मजबूत हो पाती है या फिर आने वाले चुनाव में जेडीयू के थिंक टैंक कहे जाने वाले नेताओं के द्वारा कोई राजनीतिक कदम उठाया जाता है.