रांचीः झारखंड जनाधिकार मंच की समीक्षात्मक बैठक विधायक बंधु तिर्की के सरकारी आवास मोरहाबादी में गुरुवार को की गयी, जिसमें 15 सितंबर को रांची जिले के सभी अंचलों में संपन्न धरना प्रदर्शन को लेकर समीक्षा की गई .
इस मौके पर मांडर विधायक बंधु तिर्की ने सभी वक्ता और प्रभारियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आपके द्वारा किए गए धरना प्रदर्शन से लोगों को त्वरित लाभ मिलने लगा.
उपायुक्त रांची द्वारा जमीन संबंधी विवाद और समस्याओं को लेकर कैंप लगाने का सभी अंचलों को निर्देश मिला है और कैंप लगने शुरु भी हो गए हैं. उन्होंने कहा कि सभी अंचल प्रभारी नियमित रूप से अंचल की जनसमस्याओं को लेकर इन कैंपों में पहुंचे और समस्याओं का निदान कराए.