झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड जनाधिकार मंच बनाएगा विशेष कमेटी, विधायक बंधु तिर्की को किया गया अधिकृत - झारखंड जनाधिकार मंच

झारखंड जनाधिकार मंच की समीक्षात्मक बैठक विधायक बंधु तिर्की के आवास पर आयोजित की गई. इस अवसर पर एक विशेष कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया.

झारखंड जनाधिकार मंच
झारखंड जनाधिकार मंच

By

Published : Sep 24, 2020, 7:07 PM IST

रांचीः झारखंड जनाधिकार मंच की समीक्षात्मक बैठक विधायक बंधु तिर्की के सरकारी आवास मोरहाबादी में गुरुवार को की गयी, जिसमें 15 सितंबर को रांची जिले के सभी अंचलों में संपन्न धरना प्रदर्शन को लेकर समीक्षा की गई .

इस मौके पर मांडर विधायक बंधु तिर्की ने सभी वक्ता और प्रभारियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आपके द्वारा किए गए धरना प्रदर्शन से लोगों को त्वरित लाभ मिलने लगा.

उपायुक्त रांची द्वारा जमीन संबंधी विवाद और समस्याओं को लेकर कैंप लगाने का सभी अंचलों को निर्देश मिला है और कैंप लगने शुरु भी हो गए हैं. उन्होंने कहा कि सभी अंचल प्रभारी नियमित रूप से अंचल की जनसमस्याओं को लेकर इन कैंपों में पहुंचे और समस्याओं का निदान कराए.

उन्होंने कहा कि झारखंड लैंड म्यूटेशन बिल 2020 जो कैबिनेट से पास हो चुका था. वह आंदोलन और प्रयास से सदन के पटल पर बिल आने से पहले ही ठंडे बस्ते पर चला गया.

यह भी पढ़ेंः40 अंचल निरीक्षकों का किया प्रमोशन, सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के पद पर दी गई प्रोन्नति

साथ ही बैठक में निर्णय लिया गया कि झारखंड जनाधिकार मंच की एक विशेष कमेटी का गठन किया जाएगा, जो नीतिगत फैसले लेने और कार्यक्रम संचालन का कार्य करेगा. सर्वसम्मति से कमेटी गठन के लिए विधायक बंधु तिर्की को अनुरोध कर उन्हें अधिकृत किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details