रांचीः राजधानी के धुर्वा थाना क्षेत्र के आदर्श नगर स्थित सर्वोदय स्कूल के समीप झारखंड जगुआर के जवान दयानंद यादव पर गुरुवार को दिनदहाड़े हमला कर दिया गया. अज्ञात अपराधियों ने हॉकी स्टिक, डंडे और बेल्ट से खूब पिटाई की. इस पिटाई में जवान के सिर और आंख में गंभीर चोट लगी है. खून से लथपथ हाल में पुलिस ने घायल जवान को रिम्स भेजा, जहां जवान की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
एसआईटी का गठन
दूसरी तरफ इस हमले में किसका हाथ है, कौन हमला में शामिल रहा है. इसकी जानकारी पुलिस को नहीं मिल सकी है. मामले में एसएसपी अनीश गुप्ता ने सिटी एसपी सौरभ के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया है. इसमें हटिया एएसपी विनीत कुमार, सीसीआर डीएसपी विकास आनंद लागुरी, सिटी डीएसपी अमित कुमार सिंह, साइबर डीएसपी, धुर्वा, जगन्नाथपुर और तुपुदाना ओपी प्रभारी को शामिल किया गया है. पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है. इधर, घटना के बाद जगुआर एसपी क्रांति कुमार गडिदेशी रिम्स पहुंचे थे. घायल जवान जगुआर में चालक सिपाही के पद पर कार्यरत हैं. वह पूर्व में धुर्वा में रहते थे और फिलहाल रातू के तिलता चौक पर रह रहे हैं. वह मूल रूप से बिहार के मुंगेर का रहने वाले हैं. इधर, चर्चा है कि प्रेम-प्रसंग का आरोप लगा कर अज्ञात अपराधियों ने उसके साथ मारपीट की.
और पढ़ें- जिला परिषद की बैठक में शामिल हुए मंत्री-विधायक, सदस्यों की शिकायतों को गंभीरता से सुना