झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

11 अक्टूबर को झारखंड अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का समापन समारोह, देश विदेश से जुड़ेंगे फिल्मकार - 357 films to be seen at Jharkhand International Film Festival

झारखंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का समापन समारोह 11 अक्टूबर को रात 9:30 बजे ऑनलाइन आयोजित होगा. कोविड-19 के मद्देनजर इस वर्ष सामूहिक तौर पर नहीं किया गया है. समारोह में अभिनेता पंकज त्रिपाठी, मुकेश खन्ना, हेमंत पांडे सहित कई फिल्मी हस्तियां मौजूद रहेंगी.

फिल्म फेस्टिवल
फिल्म फेस्टिवल

By

Published : Oct 9, 2020, 5:37 PM IST

रांचीः झारखंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल इस बार ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है. एक अक्टूबर से शुरू हुए ऑनलाइन फिल्म फेस्टिवल का समापन 11 अक्टूबर को रात 9:30 बजे होगा. समापन समारोह भी ऑनलाइन ही आयोजित होगा, जिसमें देश विदेश के फिल्मकार ऑनलाइन जुड़ेंगे. कोविड-19 के मद्देनजर इस वर्ष इस आयोजन को सामूहिक तौर पर नहीं किया गया है.

देखें पूरी खबर.

ऑनलाइन समापन समारोह में अभिनेता पंकज त्रिपाठी, मुकेश खन्ना, हेमंत पांडे, अतुल श्रीवास्तव, राजेश जैस, भोजपुरी गायिका देवी सहित पूरी दुनिया के 100 से भी अधिक फिल्मकार ऑनलाइन स्क्रीन में मौजूद रहेंगे.

657 फिल्मों की स्क्रीनिंग

इस दौरान झारखंड के लोगों के अलावा झारखंड पर्यटन पर आधारित फिल्म पूरी दुनिया को दिखाई जाएगी. कार्यक्रम का संचालन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होगा.

तीसरे झारखंड अंतरराष्ट्रीय फिल्म 2020 का अवार्ड शो जूम ऐप पर आयोजित किया जाएगा. 3 वर्षों से लगातार यह कार्यक्रम सामूहिक तौर पर आयोजित किए जा रहा है.

यह भी पढ़ेंःलालू यादव को चारा घोटाला में जमानत लेकिन नहीं आएंगे जेल से बाहर, जानें पूरा मामला

इस उत्सव में जहां 2018 में 3 देशों से और 2019 में 7 देशों से फिल्मों की प्रविष्टि आईं थीं. वहीं 2020 के कोरोना काल में भारत सहित 53 देशों की 657 फिल्मों की स्क्रीनिंग हो रही है.

महोत्सव का प्रचार प्रसार कनाडा की कंपनी फिल्मफ्रीवे द्वारा किया जा रहा है. इसकी जानकारी देते हुए झारखंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के अध्यक्ष ऋषि प्रकाश मिश्रा ने कहा कि कुल 520 लघु फिल्में, 51 फीचर फिल्में और 47 डॉक्यूमेंट्री फिल्मों के साथ-साथ देश-विदेश के 657 फिल्में स्क्रीन की जा रही हैं. विभिन्न राज्यों से फिल्मों की लिस्ट आई है

झारखंड से 11 फिल्मों का सिलेक्शन

झारखंड से 11, बिहार से दो, मुंबई-पुणे जिसमें हिंदी मराठी शामिल हैं 114, केरल से 29 ,चेन्नई 27, आंध्रा-तेलंगाना से 12 पश्चिम बंगाल से 74, ओडिसा से दो, मध्य प्रदेश से 18, कर्नाटक से आठ के अलावा फिल्म एंड टेलिविजन संस्थान पुणे से साथ सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलिविजन संस्थान कोलकाता से 17 और सुभाष घई के बॉलीवुड अंतरराष्ट्रीय संस्थान से 24 कुल 357 फिल्म दिखाई जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details