झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड आईएमए के प्रदेश सचिव डॉ प्रदीप सिंह हुए सम्मानित, कोरोना काल में निभाई अहम भूमिका - डॉ प्रदीप सिंह ऑनलाइन पुरस्कृत

कोरोना काल में अहम भूमिका निभाने वाले झारखंड आईएमए के प्रदेश सचिव डॉ प्रदीप कुमार सिंह को राष्ट्रीय आईएमए ने सम्मानित किया है, जिससे झारखंड के चिकित्सकों में खुशी की लहर है.

jharkhand-ima-state-secretary-honored-for-best-work-during-covid-19-period
झारखंड आईएमए के प्रदेश सचिव डॉ प्रदीप सिंह हुए सम्मानित

By

Published : Dec 21, 2020, 1:33 AM IST

रांची: कोरोना काल में मरीजों की सेवा और उनके जान बचाने में सबसे अहम भूमिका किसी ने निभाई है तो वह देश के चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी ही हैं. इसी को लेकर राष्ट्रीय आईएमए की ओर से झारखंड में बेहतर और उत्कृष्ट कार्य करने के लिए झारखंड आईएमए के प्रदेश सचिव डॉ प्रदीप कुमार सिंह को सम्मानित किया है.


डॉ प्रदीप सिंह को ऑनलाइन किया गया पुरस्कृत


डॉ प्रदीप कुमार सिंह रांची के डोरंडा स्थित रिसालदार बाबा कोविड-19 अस्पताल में नोडल पदाधिकारी के रूप में कार्यरत हैं और वह लगातार कोरोना काल में मरीजों की सेवा करते रहे. इस वजह से वह खुद और उनका पूरा परिवार कोरोना से संक्रमित हो गया था, लेकिन इसके बावजूद भी वो निर्भीक और निस्वार्थ भाव से मरीजों की सेवा करते रहे. उनके इसी सेवा भावना को देखते हुए राष्ट्रीय आईएमए ने दिल्ली मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में डॉ प्रदीप सिंह को ऑनलाइन पुरस्कृत किया गया.



राष्ट्रीय आईएमए से डॉ प्रदीप सिंह को पुरस्कृत करने के बाद झारखंड के डॉक्टरों में खुशी की लहर देखी जा रही है, साथ ही चिकित्सा के क्षेत्र में इसे बेहतर पल माना जा रहा है. इसे लेकर डॉ प्रदीप सिंह को राज्य के सभी चिकित्सक और गणमान्य लोग बधाई दे रहे हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details