रांची: झारखंड हाई कोर्ट ने शनिवार को छह जिलों में नए प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश (पीडीजे) की नियुक्ति की है. इसको लेकर हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल अंबुज नाथ ने अधिसूचना जारी कर दी है.
झारखंड हाई कोर्ट ने किया कई जजों का स्थानांतरण, रजिस्टार जनरल अंबुज नाथ ने जारी की अधिसूचना - Virendra Kumar appointed as the Chief District and Sessions Judge of Koderma
छह जिलों में झारखंड हाई कोर्ट ने शनिवार को नए प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश (पीडीजे) की नियुक्ति की है. इसको लेकर रजिस्ट्रार जनरल अंबुज नाथ ने अधिसूचना जारी कर दी है.
![झारखंड हाई कोर्ट ने किया कई जजों का स्थानांतरण, रजिस्टार जनरल अंबुज नाथ ने जारी की अधिसूचना Jharkhand High Court transfers many judges](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10:00-jh-ran-02-judge-transfer-mamla-avo-jh10019-30052020204002-3005f-03070-343.jpg)
झारखंड हाई कोर्ट ने किया कई जजों का स्थानांतरण
इसके तहत झालसा के सदस्य सचिव अरूण कुमार राय को हजारीबाग, फेमली कोर्ट देवघर के जज निकेश कुमार सिन्हा को रामगढ़, लेबर कोर्ट रांची के संजय कुमार चौधरयावी को गुमला, बोकारो फेमिली कोर्ट के प्रदीप कुमार चौबे को डाल्टनगंज का प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश बनाया गया है. वहीं, धनबाद लेबर कोर्ट के वीरेंद्र कुमार तिवारी को कोडरमा और हाई कोर्ट के राम शर्मा को दुमका का प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश बनाया गया है.