रांची: झारखंड में अल्पसंख्यक छात्रों की छात्रवृत्ति घोटाले पर शुक्रवार को फिर से संज्ञान लेते हुए झारखंड हाई कोर्ट ने सरकार से इस मामले की पूरी रिपोर्ट मांगी है. सरकार को यह बताने को कहा गया है कि, इस तरह की गड़बड़ी कैसे हुई और इसके लिए जिम्मेदार कौन हैं. मामला सामने आने के बाद सरकार ने क्या कार्रवाई की है.
पूरी रिपोर्ट पेश करने का निर्देश
चीफ जस्टिस डॉ. रवि रंजन और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत ने 18 दिसंबर तक सरकार को पूरी रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है. अखबारों में प्रकाशित खबर पर हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया है.