झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड हाई कोर्ट ने कहा रिम्स के डॉक्टर तो अच्छे, लेकिन बगैर उपकरण के कैसे करेंगे इलाज - Advocate General of Government of Jharkhand Rajiv Ranjan

झारखंड के सबसे बेहतर और बड़े अस्पताल में एक रिम्स की लचर व्यवस्था और उपकरण खरीद मामले में मंगलवार को स्वतः संज्ञान याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश ने रिम्स की व्यवस्था पर टिप्पणी करते हुए कहा कि डॉक्टर तो अच्छे हैं, लेकिन उपकरण के अभाव में इलाज कैसे करेंगे.

jharkhand-high-court-said-rims-doctors-are-good
झारखंड हाई कोर्ट ने कहा रिम्स के डॉक्टर अच्छे

By

Published : Apr 13, 2021, 9:59 PM IST

रांचीः राज्य के सबसे बेहतर और बड़े अस्पताल में एक रिम्स की लचर व्यवस्था और उपकरण खरीद मामले में मंगलवार को स्वतः संज्ञान याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश ने रिम्स की व्यवस्था पर टिप्पणी करते हुए कहा कि डॉक्टर तो अच्छे हैं, लेकिन उपकरण के अभाव में इलाज कैसे करेंगे. मुख्य न्यायाधीश ने यह भी कहा कि सीटी स्कैन की खरीद पिछले एक साल से कही जा रही है, लेकिन मशीन की खरीद सुनिश्चित नहीं की जा सकी है.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ेंःझारखंड हाई कोर्ट ने पूछा- अब कब क्यों नहीं खरीदा गया रिम्स में सीटी स्कैन मशीन?

राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता राजीव रंजन ने अदालत को बताया कि रिम्स के सीटी स्कैन मशीन की खरीद के लिए रिम्स डायरेक्टर की ओर से प्रस्ताव सरकार को भेज दिया गया है. सरकार ने इस प्रस्ताव को रिम्स शासी परिषद में भेजा दिया है. रिम्स शासी परिषद की बैठक मंगलवार को हुई है, जिसमें मशीन खरीदने पर निर्णय लिया गया है. अदालत ने महाधिवक्ता के जवाब पर कहा कि हाई कोर्ट चाहता है रिम्स में सीटी स्कैन मशीन लगे, ताकि गरीबों का इलाज सुगम तरीके से हो सके. अदालत ने राज्य सरकार को 17 अप्रैल तक मामले में प्रोग्रेस रिपोर्ट अदालत में पेश करने को कहा है. मामले की अगली सुनवाई 17 अप्रैल को होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details