झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand High Court के नए परिसर में सोमवार से शुरू हुआ कार्य, पहले दिन शिक्षा न्यायाधिकरण मामले में सुनवाई - नवनिर्मित झारखंड हाईकोर्ट भवन में सुनवाई 12 से

देश के सबसे बड़े न्यायालय परिसर झारखंड हाईकोर्ट के नए भवन में 12 जून से सुनवाई शुरू हो गई है. इस दौरान अधिवक्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है.

Jharkhand High Court New Building
नवनिर्मित झारखंड हाईकोर्ट भवन में सुनवाई 12 जून से शुरू

By

Published : Jun 12, 2023, 3:02 PM IST

संवाददाता भुवन किशोर झा की रिपोर्ट

रांची:नवनिर्मित झारखंड हाईकोर्ट भवन में आज यानी 12 जून से अदालती कामकाज शुरू हो गया है. वृक्षारोपण के बाद पहले दिन न्यायालय परिसर में इसे लेकर कौतूहल बना रहा. अधिवक्ताओं के बैठने से लेकर याचिकाकर्ता के प्रवेश को लेकर पूरी एहतियात बरती जा रही है. गेट नंबर एक से प्रवेश करने से पहले पुलिस जांच और हाईकोर्ट के द्वारा जारी पास की छानबीन के बाद ही इस परिसर में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है.

ये भी पढ़ें:देश के सबसे बड़े हाईकोर्ट का राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया उद्घाटन, जानिए उसकी खासियत

शिक्षा न्यायाधिकरण मामले में सुनवाई:अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस झारखंड उच्च न्यायालय के इस नवनिर्मित भवन परिसर में अदालती कामकाज के पहले दिन मुख्य न्यायाधीश की अदालत में शिक्षा न्यायाधिकरण से जुड़े मामले में पहली सुनवाई दोपहर 2 बजे से हुई. इसके अलावे कई केसों की सुनवाई होगी. देश के सबसे बड़ा न्यायालय परिसर के रूप में जाने जानेवाले झारखंड हाईकोर्ट में न्यायाधीश के आलीशान चैम्बर, कोर्ट रूम के साथ वकीलों के लिए भी चैबंर और बैठने की पूरी व्यवस्था की गई है. वाई-फाई के साथ सोलर सिस्टम से लैस यह परिसर पूरी तरह से सीसीटीवी से युक्त है. पहले दिन नवनिर्मित इस परिसर में आनेवाले वकीलों के लिए यह कौतूहल बना हुआ था. सभी एक दूसरे से पूछ कर अपने बैठने के स्थान के बारे में पूछ रहे थे. नये हाईकोर्ट परिसर में सुनवाई के पहले दिन का ईटीवी भारत ने जायजा लिया.

झारखंड हाईकोर्ट से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

  1. 24 मई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया था उदघाटन
  2. 165 एकड़ में फैला है झारखंड हाईकोर्ट का नया परिसर
  3. करीब 550 करोड़ की लागत से तैयार हुआ है हाईकोर्ट का बिल्डिंग परिसर.
  4. नये हाईकोर्ट बिल्डिंग में 25 अत्याधुनिक सुविधा से लैस है कोर्ट रुम
  5. नये हाईकोर्ट परिसर में 500 से ज्यादा सीसीटीवी लगाए गए है.
  6. नये हाईकोर्ट परिसर में 1200 अधिवक्ताओं के बैठने की है जगह है जिसमें 540 चैंबर है.
  7. 30,000 वर्गफीट में बना है अत्याधुनिक लाइब्रेरी
  8. 2000 गाड़ियों के पार्किंग की है व्यवस्था

ABOUT THE AUTHOR

...view details