झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश सुभाष चंद्र ने स्थायी न्यायाधीश के रूप में ली शपथ, जस्टिस सुभाष चंद्र का किया स्वागत - मुख्य नयायाधीश डॉ रवि रंजन

झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश सुभाष चंद्र ने स्थायी न्यायाधीश के रूप में शपथ ली है. झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य नयायाधीश डॉ रवि रंजन ने  उन्हें शपथ दिलाई है. इस सादे शपथ ग्रहण समारोह के बाद सभी ने जस्टिस सुभाष चंद्र का स्वागत किया.

jharkhand High Court Justice Subhash Chandra sworn in as Permanent Judge
झारखंड हाई कोर्ट

By

Published : Jun 22, 2022, 2:39 PM IST

रांचीः झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश सुभाष चंद्र ने 22 जून मंगलवार को स्थायी न्यायाधीश के रूप में शपथ ली. झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य नयायाधीश डॉ रवि रंजन ने न्यायाधीश को शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह के दौरान हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने राष्ट्रपति भवन से जारी किए गए स्थायी नियुक्ति संबंधी वारंट को पढ़ा, उसके बाद मुख्य न्यायाधीश ने शपथ दिलाई. नए न्यायाधीश को कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य न्यायाधीश सहित सभी न्यायाधीश ने उत्साह से स्वागत किया और शुभकामनाएं दीं.

झारखंड हाई कोर्ट परिसर में शपथ ग्रहण समारोह सादगी के साथ आयोजित किया गया. कोविड-19 के दिए गए निर्देशों का अनुपालन करते हुए कार्यक्रम की गई. कार्यक्रम में मुख्य रूप से झारखंड हाई कोर्ट के सभी न्यायाधीश एवं उनके परिवार के लोग शामिल हुए. शपथ ले रहे न्यायाधीश के परिवार के साथ कुछ अतिथि भी कार्यक्रम में शामिल हुए. वहीं झारखंड हाईकोर्ट के महाधिवक्ता सहित वरीय अधिवक्ता एवं गणमान्य अधिवक्ता सीमित संख्या में शामिल हुए जस्टिस सुभाष चंद्र इलाहाबाद के न्यायाधीश नियुक्त हुए, उसके बाद सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने उनके स्थानांतरण की अनुशंसा कि सुप्रीम कोर्ट की अनुशंसा पर केंद्र सरकार ने अपनी सहमति देते हुए स्थानांतरण के लिए राष्ट्रपति कार्यालय भेजा गया. राष्ट्रपति के आदेश से जस्टिस सुभाष चंद्र का स्थानांतरण झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में किया गया था.

देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details