झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जज साहब की गाड़ी भी नहीं रही सुरक्षित, अफसरों की लगी क्लास, जानें आखिर क्या है पूरा माजरा - रांची पुलिस

रांची पुलिस के वरीय अधिकारी शुक्रवार को पूरे दिन हैरान परेशान रहे. शहर में ये चर्चा का विषय रहा कि आखिर सिटी एसपी से लेकर कई डीएसपी और थानेदार चौक चौराहों के सीसीटीवी फुटेज को क्यो खंगाल रहे हैं? जब मामला साफ हुआ तो यह बात निकलकर आई की रांची के सहजानंद चौक के पास एक बाइक सवार ने हाई कोर्ट के जज की गाड़ी में टक्कर मारी दी थी. उसी बाइक सवार को ढूंढने के लिए रांची पुलिस दिनभर हलकान रही.

High Court judge car collided with bike in Ranchi
High Court judge car collided with bike in Ranchi

By

Published : Dec 3, 2021, 9:43 PM IST

रांची: शुक्रवार को रांची के सहजानंद चौक पर पुलिसवालो की लापरवाही देखने को मिली. एक बाइक सवार ने सहजानंद चौक के पास से गुजर रहे हाई कोर्ट के जज की गाड़ी में टक्कर मार दी. जबकि मौके पर कई ट्रैफिक पुलिसकर्मी मौजूद थे, इसके बावजूद वहां पर स्पीड कंट्रोल को लेकर कोई भी कार्य नहीं किया जा रहा था.

ये भी पढ़ें-Road Accident: युवक और युवती की दर्दनाक मौत, एक लड़की जख्मी

जज ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर हुए नाराज, रांची एसपी को फटकार

हाई कोर्ट के जज जब भी शहर में निकलते हैं तो उनकी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाता है. इसके बावजूद पुलिसकर्मियों ने लापरवाही दिखाई जिससे नाराज होकर जज ने उसी समय रांची के सिटी एसपी सौरभ को तलब कर जमकर क्लास लगाई. दरअसल, वर्तमान समय में सिटी एसपी ट्रैफिक एसपी के प्रभार में हैं.

पकड़ा गया बाइक सवार

वहीं, दूसरी तरफ रांची पुलिस उस बाइक सवार को खोजने में लग गई जिसने हाई कोर्ट के जज की गाड़ी में टक्कर मारी थी. सिटी एसपी से लेकर कई डीएसपी और थानेदार तक ने अथक मेहनत कर सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पहचान कर आखिरकार बाइक सवार को खोज लिया और उसे अरगोड़ा थाने ले आया गया. पुलिस थाने में पकड़े गए युवक से पूछताछ कर रही है.

रांची की ट्रैफिक व्यस्था भगवान भरोसे

यह सर्वविदित है कि राजधानी रांची की ट्रैफिक व्यवस्था भगवान भरोसे चल रहा है. आलम यह है कि पिछले दो महीने से राजधानी ट्रैफिक बिना कप्तान के ही चल रही है. रांची में वर्तमान समय में कोई भी ट्रैफिक एसपी नहीं है. सिटी एसपी सौरभ ही ट्रैफिक एसपी के प्रभार में है. वहीं, चौक चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मी तेज वाहन चलाने वालों पर कोई कार्रवाई न कर, सीधे साधे मासूम लोगों पर अपनी रौब जमाते अक्सर दिखाई देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details